Rajasthan
Speaker Vasude Devnani showed strict stance in the assembly | सदन में स्पीकर देवनानी की दो टूक, जब आसन पैरो पर हो तब कोई भी सदस्य न तो अंदर आएगा, न बाहर जाएगा
जयपुरPublished: Jan 29, 2024 09:25:22 pm
देवनानी ने सोमवार को सदन में स्थगन प्रस्ताव के तहत बोलने की अनुमति देने के समय यह व्यवस्था दी।
जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि जब आसन पैरों पर हो तब कोई भी सदस्य न तो बाहर से अन्दर आएगा और न ही अंदर से बाहर जाएगा। देवनानी ने सोमवार को सदन में स्थगन प्रस्ताव के तहत बोलने की अनुमति देने के समय यह व्यवस्था दी।