करवा चौथ पर सोजत मेहंदी की खास डिमांड, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपडा भी हैं इसके कायल!
हेमंत लालवानी / पाली: राजस्थान के सोजत इलाके में तैयार की जाने वाली मेहंदी करवा चौथ पर सुहागिनों के सोलह श्रृंगार को चार चांद लगा देती है. करवा चौथ के साथ-साथ शादियों में भी इस मेहंदी की विशेष मांग रहती है. देशभर से पहले से ही ऑर्डर आने शुरू हो जाते हैं, जिन्हें सोजत के व्यापारी समय पर पूरा करते हैं. सोजत की मेहंदी की विशेष पहचान की एक बड़ी वजह यह है कि इसकी खेती से लेकर प्रोसेसिंग तक 80 प्रतिशत कार्य महिलाओं द्वारा किया जाता है.
हिंदू धर्म में 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है और इनमें मेहंदी का एक खास स्थान है. किसी भी देवी की पूजा में श्रृंगार अर्पित करने की परंपरा में मेहंदी भी शामिल होती है. करवा चौथ का पर्व भी मेहंदी के बिना अधूरा लगता है और जब यह पर्व सोजत की मेहंदी से सजे, तो सुहागिनों की खूबसूरती में और भी निखार आ जाता है.
बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी सोजत की मेहंदी को बनाया अपनी पसंदसोजत की मेहंदी का जादू बॉलीवुड पर भी छाया हुआ है. कैटरीना कैफ की शादी में उनके हाथों में सोजत की मेहंदी ही रचाई गई थी. आलिया भट्ट से लेकर परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय तक ने अपनी शादियों में सोजत की मेहंदी को ही अपनी पहली पसंद बनाया.
सोजत की मेहंदी में केमिकल नहीं, रचती है लंबे समय तकसोजत की मेहंदी की खासियत यह है कि इसमें किसी भी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं होता. इसे मिट्टी के साथ मिलाकर प्राकृतिक रासायनिक प्रक्रिया से तैयार किया जाता है, जिससे यह गहरे और लंबे समय तक रचने वाले रंग देती है.
ऑर्गेनिक तरीके से तैयार होती है सोजत की मेहंदीसोजत में मेहंदी की खेती पूरी तरह से ऑर्गेनिक तरीके से की जाती है. इस दौरान किसी भी केमिकल या दवाओं का उपयोग नहीं किया जाता, बल्कि घर में तैयार जैविक खाद का ही इस्तेमाल होता है, जिससे मेहंदी की गुणवत्ता उच्च स्तर की होती है.
325 रुपए प्रति किलो है मेहंदी की कीमतसोजत की मेहंदी की कीमत 325 रुपये प्रति किलो है. राजस्थान के पाली जिले की इस तहसील में उगाई जाने वाली मेहंदी का व्यापार न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी किया जाता है. यहां की 90 प्रतिशत मेहंदी का निर्यात दुनिया के करीब 130 देशों में होता है, जिससे सोजत को मेहंदी नगरी के नाम से भी जाना जाता है.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 12:56 IST