Special Train: जालोर को मिला रेलवे का तोहफा, जयपुर, मथुरा, भरतपुर से होगी सीधी कनेक्टिविटी, राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन फिर शुरू

Last Updated:March 10, 2025, 18:02 IST
Special Train: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा दोबारा शुरू करने का फैसला किया है. यह ट्रेन निर्धारित अवधि तक कुल 8 फेरे लगाएगी, जिससे जालोर के यात्र…और पढ़ें
राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन फिर शुरू…
हाइलाइट्स
लालकुआं-राजकोट स्पेशल ट्रेन सेवा फिर से शुरूजालोर से जयपुर, मथुरा, भरतपुर की सीधी कनेक्टिविटीव्यापार, शिक्षा और पर्यटन के लिए उपयोगी सेवा
जालोर. जालोरवासियों के लिए रेलवे से एक अच्छी खबर आई है. लंबे समय से बंद पड़ी लालकुआं-राजकोट वीकली स्पेशल ट्रेन सेवा को फिर से शुरू किया गया है. इस ट्रेन के शुरू होने से जालोर को कई महत्वपूर्ण शहरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस नई सुविधा से व्यापार, शिक्षा और पर्यटन से जुड़े यात्रियों को फायदा होगा. आइए ट्रेन की समय-सारणी और जालोर को इससे मिलने वाले लाभों और में जानते हैं.
लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा दोबारा शुरूरेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा दोबारा शुरू करने का फैसला किया है. यह ट्रेन निर्धारित अवधि तक कुल 8 फेरे लगाएगी, जिससे जालोर के यात्रियों को जयपुर, भरतपुर और मथुरा के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के दृष्टिकोण से यह सेवा यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगी. ट्रेन संख्या 05045 हर रविवार को दोपहर 1:10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 05046 हर सोमवार रात 10:30 बजे राजकोट से चलकर बुधवार सुबह 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी. जालोर से राजकोट की यात्रा के लिए यह ट्रेन सोमवार सुबह 8:20 बजे उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को गुजरात और उत्तराखंड की ओर जाने के लिए एक और बेहतर विकल्प मिलेगा.
व्यापार और तीर्थयात्रा के लिए फायदेमंदजालोर से गुजरात और उत्तर भारत के लिए सफर करना अब आसान हो जाएगा. जयपुर, मथुरा और भरतपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों तक बिना ट्रेन बदलें पहुंचना अब संभव होगा. व्यापार और तीर्थयात्रा के लिए यह ट्रेन काफी फायदेमंद होगी.
जालोर को मिलेगा सीधा फायदाजालोर एक व्यापारिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र है, जहां से बड़ी संख्या में लोग गुजरात और उत्तर भारत की ओर यात्रा करते हैं. इस ट्रेन सेवा के पुनः शुरू होने से विशेष रूप से व्यापारियों, विद्यार्थियों और तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी. जालोर के यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक बड़ी राहत लेकर आई है. अब सफर और भी आसान होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो जयपुर, मथुरा, भरतपुर या राजकोट जाना चाहते हैं. रेलवे के इस फैसले से निश्चित रूप से जालोर को सीधा फायदा मिलेगा.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 17:58 IST
homerajasthan
जयपुर, मथुरा, भरतपुर से सीधी कनेक्टिविटी, जालोर से राजकोट ट्रेन सेवा बहाल