Entertainment
सनी देओल की हीरोइन को महाभारत में मिला था बड़ा रोल, करियर के पीक पर रचाई शादी

जूही चावला ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक की वह हाइएस्ड पेड एक्ट्रेस भी रही हैं. करियर के पीक पर उन्होंने गुपचप तरीके से जय मेहता संग शादी रचाई थी. एक्ट्रेस को बीआर चोपड़ा की महाभारत में भी एक बड़ा रोल मिला था.