Sports

spin-bowler-suman-kumar-created-new-record-in-under-19-cooch-bihar-trophy-took-10-wickets – हिंदी

 पटना. सबसे कम उम्र में रणजी डेब्यू के बाद आईपीएल में एंट्री लेने वाले वैभव सूर्यवंशी के जिला से एक और खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है. इस खिलाड़ी ने अकेले विरोधी टीम को पवेलियन भेज दिया. सुमन कुमार नाम के इस गेंदबाज ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. दरअसल पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. आज बिहार और राजस्थान का मैच था. इसी मैच में सुमन ने एक पारी में हैट्रिक समेत दस विकेट चटका कर नया रिकॉर्ड बनाया है. सुमन कुमार ने इस सत्र में अभी तक कुल 22 विकेट अपने नाम किया है.

अनुकूल रॉय और रवींद्र जडेजा को मानते हैं आदर्शसमस्तीपुर टाऊन के PNT कॉलोनी के रहने वाले सुमन कुमार लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. अपने ही जिले के अनुकूल रॉय और रवींद्र जडेजा को अपना आदर्श मानते हैं. पिता रेलवे में कार्यरत हैं. पिछले दस वर्षों सेस्थानीय कोच बृजेश झा से ट्रेनिंग ले रहे हैं. सुमन कुमार ने इस सत्र में खेले गये कूच बिहार के चार मैंचों में कुल 22 विकेट लिए हैं.

तीसरे दिन का समाप्त हुआ खेलमोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन राजस्थान ने अपनी पहली पारी की शुरुआत दूसरे दिन के 1 विकेट पर 70 रन से आगे शुरू किया. 42 रन बना कर खेल रहे पार्थ यादव और कप्तान तोशित ने 1 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम के स्कोर में 12 रन जुड़े थे कि सुमन ने 33.4 ओवर में तोशित को आउट कर बिहार को तीसरे दिन पहली सफलता दिलाई.

 36वें ओवर में मिला हैट्रिक विकेट36वें ओवर में सुमन ने कमाल कर दिया. 36वें ओवर के लास्ट तीन गेंद पर मोहित भगतानी, अनस और सचिन शर्मा को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की और राजस्थान को जबर्दस्त पंच मारा. उसके बाद चंद मिनटों के लिए विकेटों का पतझड़ रुका पर सुमन का जलवा 44वें ओवर तक जारी रहा. 44वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर सुमन ने पहले पार्थ यादव और फिर आकाश मुंडल का विकेट लेकर राजस्थान को  सातवां झटका दिया.

पनपने नहीं दी साझेदारी इसके बाद जतिन और आभास श्रीमाली ने विकेट पर टिक कर 130 गेंद में 54 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर डाली. 66वें ओवर में आभास श्रीमाली को आउट कर सुमन ने इस साझेदारी को आगे बढ़ने से रोक दिया. इस समय टीम का स्कोर 141 रन था. इसके बाद जतिन ने ध्रुव के साथ और ध्रुव ने गुलाब सिंह के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर राजस्थान का स्कोर 75.5 ओवर में 182 रन पहुंचाया. सुमन को नौवीं सफलता जतिन और दसवीं सफलता गुलाब सिंह के रूप में मिली.

राजस्थान के पार्थ ने बनाया अर्धशतक पहली पारी में राजस्थान की ओर से पार्थ यादव ने 50, मनय कटारिया ने 26, तोशित ने 9, जतिन ने 34, आभास श्रीमाली ने 35, ध्रुव ने नाबाद 14 और गुलाब सिंह ने 4 रन बनाये. अनस, सचिन शर्मा और आकाश मुंडेल और मोहित भगतानी का खाता नहीं खुल सका.

सुमन ने चटकाए 53 रन देकर 10 विकेटबिहार के सुमन ने 33.5 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट चटकाये. इसमें 20 ओवर मेडन रहा. 182 रन पर आउट होने के बाद राजस्थान ने फॉलोऑन खेला. दूसरी पारी में राजस्थान को दो झटके लग चुके हैं. दोनों झटका आदित्य राज ने दिया है. सचिन शर्मा 20 और मनय कटारिया 14 रन बना कर खेल रहे हैं. राजस्थान के स्तंभ खिलाड़ी पार्थ यादव 83 और कप्तान तोशित 52 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों से राजस्थान को काफी उम्मीद है और राजस्थान का स्कोर 53 ओवर में दो विकेट पर 173 रन है. बिहार की बढ़त 112 रन की है. दूसरी पारी में बिहार की ओर से आदित्य राज ने 47 रन देकर दो विकेट चटकाये हैं.

Tags: Bihar News, Cricket news, Cricket Records, Local18, bihar, PATNA NEWS, Sports news

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 20:18 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj