Entertainment
Viral Video: ये टॉप एक्ट्रेस पहनती हैं ‘मीशो से भी सस्ती साड़ी’, कीमत जान नहीं होगा भरोसा | filmThe kerala story actress adah sharma wears grandmother 15 rupees saree video viral

यह भी पढ़ें
‘मिर्जापुर 3’ का OTT पर इंतजार खत्म, रिलीज डेट आई सामने, भोजपुरी स्टाइल का लगेगा जोरदार तड़का
फैंस और पैप्स को एक्ट्रेस के साड़ी का मूल्य पता चलते ही दिमाग घूम गया है। इसके बाद जब एक्ट्रेस ने देखा कि पैप्स को उनकी बात पर विश्वास नहीं हो रहा तो उन्होंने दोबारा दोहराया ’15 रुपये।’ सवाल ये हैं कि 300 करोड़ रूपए की फिल्म करने वाली एक्ट्रेस इतनी सस्ती साड़ी कैसे पहन सकती हैं?
उसके बाद अदा शर्मा ने अपनी साड़ी के बारे में बताया कि ये उनकी नानी ने उन्हें गिफ्ट के तौर पर दिया है। सालों पहले एक्ट्रेस की नानी ने इस साड़ी को खरीदा था। यही कारण है कि उन्हें सिर्फ 15 रुपये में साड़ी मिली। अदा कहती हैं कि क्योंकि नानी ने उन्हें साड़ी गिफ्ट की है इसलिए इसकी कीमत करोड़ों में है। अदा शर्म का 15 रूपए की साड़ी पहने हुए और पैप्स से बात करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा कि नानी के जमाने में 15 रुपये की ही साड़ी आती होगी। वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि साड़ी कहां से ली है हमें भी बताएं। वहीं, बहुत सारे फैंस के लिए उनकी साड़ी की कीमत पर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा है। एक ने लिया कि कौन सा सस्ता मीशो चलाती हो?