गन्ने के जूस में थूकना, फालूदा में सीमन मिलाना… लोग क्यों कर रहे घिनौनी हरकतें? साइकेट्रिस्ट से समझें वजह

Trending News: गन्ने के जूस में थूक मिलाकर देना, फालूदा में सीमन मिलाना, थूक लगाकर नान बनाना और अपने थूक से शख्स की मसाज करना…. देश में पिछले कुछ समय में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिन्हें देखकर लोगों को बाहर मिलने वाले खाने-पीने की चीजों से घिन आने लगी है. ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ लोगों को घिनौनी हरकतें करते हुए देखा जा सकता है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब इस तरह की हरकतें की जा रही है. कोविड के दौर में भी इस तरह की गंदी करतूतों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
यूपी के लखनऊ में थूक लगाकर मसाज करने के मामले में सैलून कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है, तो नोएडा से थूक मिलाकर गन्ने का रस बेचने वाले लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. कुछ महीने पहले तेलंगाना में सड़क किनारे फालूदा का ठेला लगाने वाले शख्स ने हस्तमैथुन कर अपना स्पर्म फालूदा में मिलाकर बेच दिया था. यह मामला सामने के बाद आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा था. कुछ साल पहले यूपी के मेरठ से शादी फंक्शन में थूक लगाकर नान बनाने का वीडियो भी सामने आया था. ये सभी हरकतें लोगों की घिनौनी सोच को बयां करती हैं.
अब सवाल है कि क्या इस तरह की घिनौनी हरकतें करना किसी मानसिक बीमारी का संकेत है? इस पर नई दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर और सीनियर साइकेट्रिस्ट डॉ. प्रेरणा कुकरेती ने को बताया कि इस तरह की हरकतें कोई मेंटल डिसऑर्डर या डिजीज का संकेत नहीं देती हैं. लोगों ने ऐसी हरकतें जानबूझकर की होंगी और इसके पीछे कुछ वजह हो सकती हैं. हो सकता है कि लोग किसी के बहकावे में आकर ऐसी गंदी हरकत कर रहे हों. कई बार इसके पीछे लोगों की कम्युनल सोच भी हो सकती है. हो सकता है कि उन्हें इसके लिए किसी धार्मिक शख्स ने भड़काया हो.
डॉक्टर प्रेरणा ने बताया कि खाने-पीने में थूकने और थूक लगाकर मसाज करने जैसी घटनाएं किसी धर्म विशेष के प्रति नफरत का इशारा करती हैं. कई बार उन्हें लगता है कि खाने-पीने में थूकने से धर्म विशेष को नुकसान हो सकता है और इस वजह से वे ऐसी हरकतों को अंजाम देते हैं. ऐसे में उनसे बातचीत करने के बाद ही इसकी असली वजह सामने आ सकती है. कुछ लोगों की हरकतों के आधार पर सभी के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है. सभी दुकानदार या ठेले लगाने वाले ऐसा नहीं करते हैं और इस टॉपिक को जनरलाइज करना ठीक नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- भारत में हेयर ट्रांसप्लांट तुर्किए से भी सस्ता, फ्लाइट टिकट और होटल के खर्च में ही लग जाएंगे बाल !
यह भी पढ़ें- सेहत के लिए वरदान से कम नहीं ये छोटे-छोटे पत्ते, रोज 5 पत्ते खा लिए, तो कई बीमारियों की होगी छुट्टी
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 14:51 IST