Sports Academy: राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने अकादमी में चयन के लिए मांगे आवेदन, इन पदों पर होगी भर्ती, साथ लेकर आएं ये जरूरी दस्तावेज

Last Updated:March 22, 2025, 20:39 IST
Sports Academy: भीलवाड़ा जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि आगामी 7 एवं 8 अप्रैल को बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा, बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर, बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर और बालक साइक्लिंग अकादमी बीकानेर…और पढ़ें
भीलवाड़ा सुखाडिया स्टेडियम
हाइलाइट्स
खेल अकादमियों में चयन के लिए मांगे गए हैं आवेदन7 और 8 अप्रैल को आयोजित होगी चयन स्पर्धाऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इच्छुक खिलाड़ी
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा और आसपास के खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी में चयन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने विभिन्न शहरों में संचालित खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा की तिथियों की घोषणा की है. सभी अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित की जाएगी. इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन http://rajasthan-state-sports-council.netlify.app/ वेबसाइट पर कर सकते हैं.
आयोजित होगी चयन प्रक्रियाभीलवाड़ा जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि आगामी 7 और 8 अप्रैल को बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा, बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर, बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर और बालक साइक्लिंग अकादमी बीकानेर के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार 9 और 10 अप्रैल को बालक एथलेटिक्स अकादमी गंगानगर, बालिका एथलेटिक्स अकादमी जयपुर, बालक एथलेटिक्स अकादमी अजमेर और पैरा खेल अकादमी एथलेटिक्स व पावरलिफ्टिंग जयपुर के लिए चयन स्पर्धा होगी.
20-21 अप्रैल को हैंडबॉल के लिए होगा चयन15 और 16 अप्रैल को बालिका वॉलीबॉल अकादमी जयपुर, बालक वॉलीबॉल अकादमी झुंझुनू, बालिका तीरंदाजी अकादमी जयपुर, बालक तीरंदाजी अकादमी उदयपुर और बालक तीरंदाजी अकादमी डूंगरपुर के लिए चयन स्पर्धा होगी. 17 और 18 अप्रैल को बालिका हॉकी अकादमी अजमेर, बालक हॉकी अकादमी जयपुर, बालक कबड्डी अकादमी करौली, बालक और बालिका कबड्डी अकादमी चूरू के लिए चयन स्पर्धा होगी. 20 और 21 अप्रैल को बालक हैंडबॉल अकादमी जैसलमेर, बालिका हैंडबॉल अकादमी जयपुर, बालक बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर, बालक बास्केटबॉल अकादमी सीनियर वर्ग जैसलमेर और बालिका बास्केटबॉल अकादमी जयपुर के लिए चयन स्पर्धा होगी.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजभीलवाड़ा जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि खेल अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को आवास, भोजन, शिक्षा (निजी और सरकारी विद्यालय) और सीमित चिकित्सा सुविधा क्रीड़ा परिषद द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को बालक वर्ग में 12 से 16 वर्ष और बालिका वर्ग में 13 से 17 वर्ष होनी चाहिए. खिलाड़ी राजस्थान का मूल निवासी, अविवाहित और किसी बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए. चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल के प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ और मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी. ऑनलाइन आवेदन http://rajasthan-state-sports-council.netlify.app/ वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 20:39 IST
homesports
खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, खेल अकादमियों में चयन के लिए मांगे आवेदन