Sports
Sports News: ITF World Masters Tennis Tour 200 | Sports News: आईटीएफ वल्र्ड मास्टर्स टेनिस टूर 200 में छत्तीसगढ़ के राजेश पाटिल अगले दौर में
रायपुरPublished: Jul 18, 2023 01:19:39 am
आईटीएफ वल्र्ड मास्टर्स टेनिस टूर 200 में मेजबान छत्तीसगढ़ के राजेश पाटिल पुरुष 55+ आयु वर्ग में राउंड रॉबिन मुकाबले में जीत हासिलकर अगले दौर में जगह बना ली है।
रायपुर. आईटीएफ वल्र्ड मास्टर्स टेनिस टूर 200 में मेजबान छत्तीसगढ़ के राजेश पाटिल पुरुष 55+ आयु वर्ग में राउंड रॉबिन मुकाबले में जीत हासिलकर अगले दौर में जगह बना ली है। भिलाई स्थित बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स में सोमवार को खेले गए 55+ एकल राउंड रॉबिन मैच में राजेश पाटिल ने मो. फिरोज को 6-2, 3-0 (रिटायर्ड) से हराकर अगले दौर में जगह बना नी। इसी वर्ग के दूसरे मैच में लक्ष्मीकांत तंवर ने साई बाबा बंडारू को 6-0, 6-0 से मात देकर आगे बढ़े।