बार-बार ट्रेन से बिहार-यूपी जाती थी महिला, साथ लाती थी गरीब बेटियां, 1500 लड़कियों से कमाए करोड़ों

Last Updated:April 09, 2025, 13:05 IST
राजस्थान में देह व्यापार के एक गैंग का खुलासा किया गया. पुलिस ने जिस गैंग को पकड़ा, उसने अभी तक करीब पंद्रह सौ से अधिक लड़कियों को जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला था.
मज़बूरी का फायदा उठाते हुए बेच देती थी ;लड़कियां (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में देह व्यापार आज भी फल-फूल रहा है. कई गरीब बेटियां और महिलाएं रोजगार की तलाश में अनजान शहरों में आती हैं. इसके बाद दलालों के चंगुल में फंसकर वो अपनी आबरू खो देती हैं. एक बार इस दलदल में फंसने के बाद इससे निकल पाना काफी मुश्किल होता है. देशभर में कई गैंग एक्टिव हैं जो गरीब परिवारों की लड़कियों को बाहर नौकरी या फिर अच्छे घर में शादी का झांसा देकर देह व्यापार में धकेल देते हैं. ऐसे ही एक गैंग को राजस्थान पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है.
राजधानी के बस्सी में ये गैंग सालों से एक्टिव था. इस गैंग की सरगना एक महिला ही थी. वो बिहार और उत्तर प्रदेश की वैसी लड़कियों को लाती थी, जो गरीब परिवार चाहती थी. बस्सी में लाकर अच्छी नौकरी का प्रलोभन देकर इन लड़कियों को ठगा जाता था. इन्हें ट्रेन से लाया जाता था और उसके बाद इनसे देह व्यापार करवाया जाता था. शक ना हो इसके लिए पहले इन लड़कियों की शादी करवाई जाती थी. इसके बाद पति द्वारा मारपीट कर उन्हें धंधे में उतार दिया जाता था. इस तरीके से गैंग ने अबतक करोड़ों कमाए थे.
एनजीओ की आड़ में खेलइस गैंग के पर्दाफाश की जानकारी देते हुए बस्सी थाना अधिकारी आईपीएस अभिजीत पाटिल ने बताया कि रोहताशपुरा गौशाला के पास एक नाबालिग मिली पुलिस ने पूछताछ की तो हैरान करने वाली जानकारी मिली. बस्सी के सुजानपुरा गांव में रहने वाली गायत्री देवी एक एनजीओ की आड़ में देह व्यापार करवा रही थी. सहारे इस एनजीओ का प्रमोशन हो रहा था. इसके तहत नाबालिगों को बुलाया जा और फिर उन्हें बेच दिया जाता था. जिस नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा,उसे भी ढाई लाख में बेचकर उसकी शादी करवाई गई थी. लेकिन मौका मिलते ही लड़की भाग निकली. लेकिन दुबारा उसे पकड़ लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई.
कमाए थे करोड़ोंपुलिस ने इस बयान के आधार पर कार्यवाई करते हुए गायत्री को पकड़ लिया. इसके साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा गया. जांच में पता चला कि ये लोग बिहार-यूपी की गरीब लड़कियों को लाकर बेच देते थे. एक लड़की के बदले तीन लाख लिए जाते थे. गायत्री ने फर्जी कागजात की मदद से एनजीओ बना रखा था. इसी के तहत उसने करोड़ों की सम्पत्ति बना ली थी. अब पुलिस बाकि के सदस्यों और बेची गई लड़कियों की जानकारी इक्कठा करने में जुट गई है.
First Published :
April 09, 2025, 13:05 IST
homerajasthan
बार-बार बिहार जाती थी महिला, साथ लाती थी गरीब बेटियां, कमा लिए करोड़ों