बॉलीवुड FLOP की कॉपी है ‘स्क्विड गेम’, डायरेक्टर ने दावे के साथ कोर्ट में किया मुकादमा, नेटफ्लिक्स ने दिया जवाब
मुंबई. वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ को बॉलीवुड फिल्म ‘लक’ की कॉपी बताया जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर रहे सोहम शाह ने कॉपी करने के लिए नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुकादमा दायर किया है. सोहम शाह ने ‘काल’, ‘लक’ और ‘कर्तम भुगतम’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. शोहम ने आरोप लगाया कि नेटफ्लिक्स ने 2009 में आई इमरान खान और श्रुति हासन स्टारर उनकी ‘लक’ के ब्लूप्रिंट की नकल की है. टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में दायर मुकदमे में, शाह ने तर्क दिया कि ‘स्क्विड गेम’ की स्टोरी लाइन ‘लक’ से काफी मिलता-जुलती है.
सोहम शाह ने दावा किया कि उन्होंने साल 2006 में ‘लक’ की कहानी को डेवलप किया था. नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर कहानी को बदल दिया है, जहां हताश कर्ज में डूबे लोगों का एक ग्रुप बड़ी रकम जीतने के लिए कई गेम कंपीटिशन में हिस्सा लेता है. ऐसा करने में विफल रहने वालों की जान चली जाती है. शाह ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म की कहानी में अमीर लोग खिलाड़ियों पर दांव लगाकर खेलते हुए दिखाए गए थे.
‘लक’ एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. (फिल्म पोस्टर)
नेटफ्लिक्स ने सोहम शाह के दावे का किया खंडन
‘लक’ में गेम में हिस्सा लेने वालों को सर्वाइवल के लिए संघर्ष करना पड़ता है. नेटफ्लिक्स ने डायरेक्टर सोहम शाह के इस दावे का खंडन किया है कि ‘स्क्विड गेम’ ने उनकी फिल्म ‘लक’ की नकल की है. नेटफ्लिक्स ने कहा, “इस दावे में कोई दम नहीं है. ‘स्क्विड गेम’ को ह्वांग डोंग ह्युक ने बनाया और लिखा था. हम सोहम के दावे का विरोध करते हैं और अपने पक्ष पर अडिग हैं.
‘स्क्विड गेम 2’ दिसंबर में होगी रिलीज
सोहम शाह ने यह मुकदमा उस वक्त किया है जब ‘स्क्विड गेम’ का अगला सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने को तैयार है. इस साल की शुरुआत में, नेटफ्लिक्स ने ‘स्क्विड गेम सीज़न 2’ की रिलीज़ की तारीख की घोषणा की, जिसका प्रीमियर 26 दिसंबर को होगा. घोषणा में तीसरे और फाइनल सीजन की रिलीज़ विंडो भी शामिल थी, जिसे 2025 में रिलीज़ किया जाना है.
Tags: Netflix india, Web Series
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 08:05 IST