Entertainment
10 लाख में बनी फिल्म, नहीं मिल रहे थे डिस्ट्रीब्यूटर, रिलीज होते ही साउथ सुपरस्टार ने मचाया गदर, कमा डाले 10 करोड़

02

‘सोलह बरस की बाली उमर को सलाम’, ‘हम बने तुम बने एक दूजे के लिए’, ‘तेरे मेरे बीच में कैसा हैं ये बंधन अनजाना’, ये वो मोहब्बत भरे गाने हैं, जिनको उस दौर के लोग अगर आज सुनते हैं, तो गाने के गुनगुनाए बिना खुद को रोक नहीं पाते. 80 के दशक में रिलीज हुई मोहब्बत भरी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के गाने ही नहीं फिल्म के कहानी और क्लाइमैक्स ने युवाओं को खूब इंस्पायर किया था.