Srikanth Trailer: कौन हैं श्रीकांत बोला जिनकी बायोपिक कर रहे हैं राजकुमार राव, जानिए कब होगी रिलीज | Who is Srikanth Bolla whose biopic Rajkumar Rao is doing
OTT Latest News
2012 में चालू किया ‘बोलैंट इंडस्ट्रीज’
2012 में श्रीकांत ने बोलैंट इंडस्ट्रीज की शुरुआत की जो सुपारी से बने प्रोडक्ट्स बनाती है और विकलांग लोगों के लिए काम देती है। उनके इनोवेटिव विचारों पर कई उद्यमियों ने फंडिंग भी की। निजी जीवन में श्रीकांत हाल ही में अपनी पत्नी वीरा स्वाति के साथ एक बच्ची के पिता बने हैं। श्रीकांत की कहानी उनके लचीलेपन, दृढ़ संकल्प और बदलाव लाने के लिए अटल रहने का प्रमाण है। अपनी उपलब्धियों के माध्यम से, श्रीकांत बोला दूसरों की मुश्किलों को दूर करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया साउथ का ये एक्टर, कार एक्सीडेंट में हुई दर्दनाक मौत
श्रीकांत बोला की बायोपिक है ‘श्रीकांत’ (Srikanth)
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म श्रीकांत (Srikanth) की इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है। इसमें राजकुमार राव लीड रोल निभा रहे हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी और तब से लोगों का इस बायोपिक का बेसब्री से इंतजार था। मूवी का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ये मूवी 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।