Staff Selection Board Exam: भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, अभ्यर्थी 5 दिन रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकेंगे
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज में फ्री यात्रा की व्यवस्था का बरकरार रखते हुए उसका दायरा भी बढ़ा दिया है. कर्मचारी चयन बोर्ड की 22 से 24 अक्टूबर तक होने वाली समान पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा. इसको लेकर रोडवेज विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाली अभ्यर्थी अब परीक्षा से दो दिन पहले और दो बाद तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
राजस्थान रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा की ओर से जारी आदेशों के तहत समान पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिार्थियों को यह सुविधा साधारण और एक्सप्रेस दोनों तरह की बसों में मिलेगी. परीक्षा का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर तक होगा. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज की ओर से टोल फ्री नंबर 1800 -2000 -103 भी जारी किए गए हैं. परीक्षा में करीब साढ़े छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में सैंकड़ों परीक्षा केन्द्रों पर होगा.
आम यात्री का सफर होगा मुश्किलअभ्यर्थी परीक्षा के दिन से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक इस सुविधा का लाभ उठा सकता है. यह इसलिए किया गया है ताकि घर से परीक्षा केन्द्र और फिर वापस जाने में अभ्यर्थी हड़बड़ी ना करे और बसों में भीड़ नहीं बढ़े. लेकिन इसके आम यात्रियों की मुसीबतें बढ़ना तय है क्योंकि बसों में अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण उनका सफर करना मुश्किल हो जाएगा.
साधारण और एक्सप्रेस दोनों तरह की बसों में मिलेगी सुविधासीएम भजनलाल शर्मा ने परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि ‘छात्रों के हितों और उनकी सुविधाओं को सर्वोपरि रखते हुए हमारी सरकार की ओर से आगामी समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) (CET) में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को परिवहन निगम की साधारण और द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अंदर विशेष यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी.’
सभी परीक्षार्थी परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देंशर्मा ने आगे लिखा कि ‘यह सुविधा परीक्षा दिवस से दो दिन पूर्व एवं दो दिन पश्चात् तक उपलब्ध रहेगी. इसके तहत परीक्षार्थी अपने निवास स्थल, कोचिंग संस्थान अथवा तैयारी केंद्र से परीक्षा स्थल तक निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे. इस निर्णय से परीक्षार्थियों को आर्थिक राहत मिलेगी और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आने वाली परिवहन संबंधी चुनौतियों का समाधान होगा. सभी परीक्षार्थी परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें. निश्चित ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा. मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Staff Selection Board
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 08:05 IST