स्टार खिलाड़ी नदारद… फिर भी विंडीज ने साउथ अफ्रीका से छीन ली टी20 सीरीज, WC से पहले प्रोटियाज टीम के लिए खतरे की घंटी
हाइलाइट्स
विंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में 16 रन से हराया रोस्टन चेज ने खेली 67 रन की मैच विनिंग पारी
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. ब्रैंडन किंग की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम ने प्रोटियाज के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वो काबिलेतारीफ है. विंडीज की टीम साउथ अफ्रीका के इस दौरे पर अपने नियमित कप्तान रोवमैन पॉवेल और आंद्रे रसेल, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन के बगैर पहुंची है. विंडीज के बल्लेबाजों ने पहले शानदार बल्लेबाजी के बूते 20 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन बनाए. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी कर मेजबान टीम को 191 रन पर रोक दिया. इस तरह विंडीज ने दूसरा टी20 मैच 16 रन से अपने नाम कर ली.
विंडीज की ओर से रखे गए 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका (SA vs WI) टीम को उसके ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई. रीजा हैंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक की ओपनिंग जोड़ी ने 5 ओवर में पहले विकेट के लिए 81 रन ठोक डाले. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. उसकी ओर से विकेटकीपर डिकॉक ने 17 गेंदों पर सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि कप्तान रासी वान डर डुसन 30 रन बनाकर आउट हुए. विंडीज की ओर से स्पिनर गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. रोस्टन चेज, अकील हुसैन और रोमारिया शेफर्ड ने एक एक विकेट चटकाए.
टीम हारी… लेकिन कैप्टन ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, बाबर आजम ने रोहित शर्मा को पछाड़ा, खतरे में विराट कोहली का महारिकॉर्ड
KKR vs SRH आईपीएल फाइनल में क्या बारिश बनेगी विलेन? कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज, जानिए रिपोर्ट कार्ड
रोस्टन चेज ने खेली 67 रन की पारीइससे पहले वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज के नाबाद 67, काइल मेयर्स 32 और आंद्रे फ्लेचर 29 रन बनाकर आउट हुए. रोमारियो शेफर्ड के बल्ले से 26 रन की पारी निकली. कप्तान ब्रैंडन किंग 36 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी, नकाबा पीटर और एंडिले फेहलुकवायो ने दो दो विकेट चटकाए जबकि एक विकेट ब्योर्न फोंट्रूम के खाते गया.
साउथ अफ्रीका के लिए खतरे की घंटीटी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका का सीरीज हारना उसके लिए खतरे की घंटी है. आगामी टी20 विश्व कप का आयोजन 2 जून से विंडीज और अमेरिका में होना है. कैरेबियाई टीम को उसके घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. विंडीज की यह टीम टी20 के लिहाज से बहुत मजबूत है. विश्व कप में उसके पास रसेल, पूरन और हेटमायर जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी शामिल हो जाएंगे.
Tags: South africa, T20 Series, West indies
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 11:34 IST