State Assembly Congress chief whip Mahesh Joshi resigned know who is news new political drama in Rajasthan
जयपुर. राजस्थान की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सरकारी मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम गहलोत ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. उनके इस्तीफे के बाद सरकारी उप-मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी मुख्य सचेतक बन सकते हैं. बता दें, जोशी ने इस्तीफा बजट सत्र से पहले ही दे दिया था. उसे शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वीकार कर लिया.
बताया जाता है कि चौधरी के मुख्य सचेतक बनने की संभावना इसलिए ज्यादा है, क्योंकि वे सीम गहलोत के करीबी माने जाते हैं. वैसे इस पद के लिए कई नेताओं ने दावेदारी ठोक रखी है. बता दें, महेश जोशी के इस्तीफे के पीछे 25 सिंतबर 2022 की राजनीतिक उठा-पटक को माना जा रहा है. उन पर पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 25 सितंबर को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बंगले हुई विधायक दल की पैरेलल बैठक के लिए विधायकों को फोन किए.
राजस्थान: गहलोत फिक्स डिपॉजिट, पायलट वर्किंग कैपिटल, पढ़ें किस नेता का है ये गणित
आपके शहर से (जयपुर)
ये हुआ था पिछले साल
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर महीने में कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंचे थे. उन्हें विधायकों के साथ बैठक करनी थी. लेकिन, इस बीच यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर पैरेलल बैठक हुई. इस बैठक में कई विधायक शामिल हुए. कई विधायक जब पर्यवेक्षकों से मिलने नहीं पहुंचे तो राजस्थान में सियासी बवाल मच गया. इसके बाद धारीवाल और महेश जोशी के साथ एक अन्य विधायक को कांग्रेस अनुशासन समिति ने नोटिस जारी किए थे.
पायलेट ने फिर की मांग
राजस्थान में पिछले साल 25 सितंबर को हुई घटना को लेकर एक बार फिर से सचिन पायलट ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को दोहराया है. पायलट ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा कि विधायकों पर किसका दवाब था. इसकी जांच होनी चाहिए. पायलट के इस बयान के बाद गुरुवार को राज्य अनुसूचित जाति के आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा का बड़ा बयान सामने आया है. बैरवा ने कहा कि रायपुर अधिवेशन के बाद कभी भी बदलाव हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 10:58 IST