State Employees Protest Over Pay Discrepancy – State Employees: वेतन विसंगति पर राज्य के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

State Employees:- खेमराज समिति का किया विरोध
– समिति गठन के आदेश व वार्ता के आमंत्रण पत्र की जलाई होली

State Employees: jaipur:
खेमराज समिति के गठन एवं वार्ता के लिए भेजे गए आमंत्रण पत्र की अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने वित्त भवन के सामने होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। खेमराज समिति विभिन्न महासंघ एवं समितियों को वेतन विसंगति के संबंध में पक्ष रखने के लिए आमंत्रित कर रही है। इसी श्रंखला में आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ को समिति ने अपना पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया था। महासंघ के जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने समिति के सामने पक्ष रखने के स्थान पर वित्त भवन कार्यालय के बाहर समिति के गठन एवं वार्ता आमंत्रण पत्र की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार को महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र पर बैठकर द्विपक्षीय वार्ता से मांगो का हल निकालना चाहिए।
सरकार पर लगाए आरोप
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर गुर्जर जिला मंत्री रतन कुमार प्रजापति ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के साथ छल एवं विश्वासघात करने के लिए कभी मंत्रिमंडलीय समिति बनाती है तो कभी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का गठन करती है। हम इन समितियों के खेल का पुरजोर विरोध करते हैं। वर्तमान सरकार ने पूर्व में गठित डीसी सामंत समिति की रिपोर्ट तो आज तक सार्वजनिक नहीं की और एक नवीन समिति बनाकर कर्मचारियों में भ्रम की स्थितियां पैदा कर रही है।
वेतन विसंगति दूर करने की मांग
राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान वेतन, भत्ते स्वीकृत करने की यहां मांग की गई। वहीं सरकार ने इस विसंगति को दूर करने के लिए इस बार खेमराज समिति का गठन कर समीपस्त राज्यों से वेतन भत्तों की तुलना का निर्देश दिया गया है। महासंघ ने इस तुलना की निंदा की है और सरकार से की है कि वह महासंघ से पूर्व के लिखित समझौता पर कायम रहे।