World

State of emergency declared in Rockcastle County of Kentucky | अमेरिका के केंटकी में खतरनाक केमिकल हुआ लीक, लगानी पड़ी इमरजेंसी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 23, 2023 04:26:03 pm

Train Accident In USA: अमेरिका के केंटकी में बुधवार को एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। केंटकी की एक काउंटी में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। पर इस ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से कुछ ऐसा हुआ जो काफी खतरनाक है।

kentucky_chemical_spill.jpg

Train derailed in Kentucky

अमेरिका (United States Of America) में केंटकी (Kentucky) में बुधवार को एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। बुधवार को केंटकी राज्य की रॉककैसल काउंटी (Rockcastle County) में एक ट्रेन एक्सीडेंट हो गया। रॉककैसल काउंटी में एक ट्रेन किसी वजह से पलट गई जिससे इसके करीब 15-16 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस हमले में किसी की मौत नहीं हुई और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ, पर इसके बावजूद यह ट्रेन एक्सीडेंट काफी चिंताजनक है। इसकी वजह है इससे लीक हुआ एक खतरनाक केमिकल। दरअसल इस ट्रेन के दो डिब्बों में मॉल्टन सल्फर रखा था। इन डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह से इनमें आग लग गई और मॉल्टन सल्फर ने भी आग पकड़ ली। इस वजह से मॉल्टन सल्फर जलकर सल्फर डाइऑक्साइड बन गया और लीक हो गया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj