Rajasthan
State Sports Association Sangharsh Committee gave memorandum to CM | राज्य खेल संघ संघर्ष समिति ने सीएम को दिया ज्ञापन, दो प्रतिशत खेल कोटा बहाल करने की मांग
जयपुरPublished: Dec 30, 2023 07:15:15 pm
राज्य खेल संघ संघर्ष समिति (नॉन ओलंपिक) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की।
राज्य खेल संघ संघर्ष समिति ने सीएम को दिया ज्ञापन, दो प्रतिशत खेल कोटा बहाल करने की मांग
जयपुर। राज्य खेल संघ संघर्ष समिति (नॉन ओलंपिक) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। समिति की ओर से 2 प्रतिशत खेल कोटा वापस बहाल करने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन दिया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ ओपी माचरा के नेतृत्व में खेल संघ संघर्ष सीमित के सरंक्षक दयानन्द उपाध्याय, सचिव शोकत अली, सह कोषाध्यक्ष ओम महला सहित 4 जनों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से मुलाकात की।