Rajasthan
Status of followers of current MLAs on social media | सोशल मीडिया पर कौन किससे आगे ,फेसबुक व एक्स पर वसुन्धरा तो इंस्टा पर भाटी का है राज

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 05:50:16 pm
सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स पर राजस्थान के नए चुने गए विधायकों के फॉलोवर्स की क्या है स्थिति । इसमें टॉप फाइव सूची में जहां फेसबुक व एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे टॉप पर है, तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे और सचिन पायलट तीसरे नम्बर पर बने हुए हैं।
जयपुर। सोशल मीडिया की दुनिया में नए विधायक रविन्द्र सिंह भाटी राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं की बराबरी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर पूर्व मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत व वसुन्धरा राजे से भी आगे इन दिनों भाटी चल रहे हैं। हालांकि फेसबुक व एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अब भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का ही राज चल रहा है।