पेट की चिंता छोड़िए, बरसात में जी भर कर पकौड़े खाइए, 52 चीजों से बना चूर्ण रहेगा आपको दुरुस्त

जमुई. बरसात का मौसम है. मन कुछ चटपटा तला-वला खाने के लिए ललचाता रहता है. लेकिन बारिश में बीमारी फैलने का डर हमें ऐसा करने से रोकता है. लेकिन अब चिंता की बात नहीं. एक जोरदार चूर्ण हाथ लग गया है.
बरसात में लोग अक्सर बैठकर तला पका खाना पसंद करते हैं. तरह तरह के पकौड़ी, चाट, मुर्ग मसल्लम जैसी चीजें बड़े चाव के साथ खाते हैं. ज्यादा तला पका खाने के कारण पेट में दिक्कतें हो जाती हैं. अगर आप भी उनमें से हैं जो केवल पेट की दिक्कतों के कारण बरसात का पूरा मजा नहीं ले पाते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आयुर्वेदिक तरीके से आप अपने पेट को पूरी तरह स्वस्थ रख सकते हैं और पूरी बरसात खाने का आनंद उठा सकते हैं.
बहुत काम का चूर्णपिछले 25 वर्षों से आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़े आयुष चिकित्सक डॉ रास बिहारी तिवारी (बीएएमएस) ने बताया हर व्यक्ति को बरसात के दिनों में महासुदर्शन वटी का इस्तेमाल करना चाहिए. यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जो पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करती है. यह चूर्ण पेट की समस्या जैसे अपच, गैस, एसिडिटी और कब्ज को दूर करने में मदद करती है. इससे शरीर का वजन कंट्रोल में रहता है और पाचन शक्ति बढ़ती है. रोजाना एक चम्मच महासुदर्शन चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ खाने के बाद या खाने के पहले लेने से इसका लाभ मिलता है. इसका नियमित सेवन करने से बरसात के दिनों में पेट से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.
घर पर बनाएं चूर्णचिकित्सक डॉ रास बिहारी तिवारी ने बताया ये चूर्ण घर पर बनाया जा सकता है. इसमें आंवला, हरड़, बहेड़ा, दारू हल्दी, हल्दी, सौंठ, पीपली, काली मिर्च, पिपला, गिलोय, कचूर, नागर मोथा, अजवायन सहित कुल 52 चीजें डाली जाती हैं. इन सब को मिलाकर चूर्ण बनाया जाता है. बरसात के दिनों में इसका इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है. तो अगर आप भी बरसात के दिनों में पेट की समस्या से परेशान हैं या पकौड़ी खाने के बाद आपको परेशानी महसूस होती है, तब महासुदर्शन चूर्ण आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.
Tags: Health benefit, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 17:36 IST