Story of only woman to join Japan’s notorious mafia The Yakuza | निशिमुरा माको: जापान की इकलौती महिला की कहानी जो बनी याकूज़ा माफिया की मेंबर

Only Woman Member Of Yakuza: जापान में कुख्यात माफिया गैंग याकूज़ा का काफी नाम रहा है। इस माफिया गैंग में इतिहास में सिर्फ एक महिला ही मेंबर रही है। आइए उसके बारे में जानते हैं।
जापान (Japan) के कुख्यात माफिया गैंग याकूज़ा (Yakuza) के बारे में आपमें से कई लोगों ने सुना और पढ़ा होगा। यह माफिया गैंग लोगों को धमकाने, ब्लैकमेल करने, वसूली करने, लोगों के मामलों को निपटाने, लड़कियों को वेश्यवृत्ति की ओर धकेलने जैसे काम करता था। याकूज़ा का नाम सिर्फ जापान में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी अपनी हरकतों के लिए जाना जाता है। हालांकि जापान में कई जगहों पर अभी भी याकूज़ा सक्रिय है, पर अब इनका पहले वाला असर नहीं है। याकूज़ा में कई गैंग मेंबर्स भी रहते थे। याक़ूज़ा के गैंग मेंबर्स ज़्यादातर पुरुष ही रहे हैं। महिलाओं को इनमें मामूली ज़िम्मेदारियाँ ही दी जाती रही हैं। पर एक महिला ऐसी भी है जो याकूज़ा में शामिल तो हुई, पर मामूली कामों के लिए नहीं, बल्कि माफिया की मेंबर के तौर पर।