Rajasthan

Strange: Marriage relation is decided after women are beaten with canes: Women will rule the streets of Jodhpur this night, sticks will rain on men as soon as they see men

Last Updated:April 05, 2025, 11:10 IST

जोधपुर में 16 अप्रैल को बेंतमार गणगौर का मेला होगा, जिसमें महिलाएं पुरुषों की पिटाई करती हैं. इस उत्सव को धींगा गवर भी कहा जाता है. गणगौर को 4 किलो से अधिक सोने से सजाया जाता है.X
बेंतमार
बेंतमार गणगौर का मेला 

हाइलाइट्स

जोधपुर में 16 अप्रैल को बेंतमार गणगौर का मेला होगा.इस मेले में महिलाएं पुरुषों की पिटाई करती हैं.गणगौर को 4 किलो से अधिक सोने से सजाया जाता है.

जोधपुर. राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर को प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि यहां के पर्व और त्योहार अपने आप में इसकी मिसाल है. त्योहारों की कड़ी में 16 अप्रैल को भीतरी शहर में बेंतमार गणगौर का मेला होगा. 16 अप्रैल की रात भीतरी शहर में महिलाओं का राज रहेगा. इस प्राचीन परम्परा का उत्साह के साथ आज भी निवर्हन किया जाता है. 16 अप्रैल की रात महिलाएं स्वांग रचकर शहर की सड़कों पर राज करेंगी, जिसे धींगा गंवर या बैंतमार गणगौर के नाम से जाना जाता है. पूरे देश भर में जोधपुर ही एक ऐसा शहर है जहां एक ऐसा अनोखा उत्सव मनाया जाता है जिसमें महिलाएं पुरुषों की पिटाई करती हैं. राजस्थान के जोधपुर में मनाए जाने वाले इस उत्सव का नाम है धींगा गवर. इस उत्सव को ‘बेंतमार गणगौर’ के रूप में भी जाना जाता है.

बताया जाता है कि पुराने समय में भाभी अपने देवर और अन्य कुंवारे युवकों को प्यार से छड़ी मारकर बताती थीं कि यह कुंवारा है और रिश्ते की बात चल रही है. ऐसे में साथ वाली महिलाएं भी प्यार से बेंत मारकर कहती थीं-बात पक्की हो जाएगी और अब जल्द शादी भी हो जाएगी.

बेंत खाने का आनंद लेते हैं पुरुषबेंतमार के इस मेले में जब महिला स्वांग रचकर सड़क पर निकलती हैं तो उनके सामने जो भी पुरुष आता है वे उन्हें पीटती हैं. महिलाओं की बेंत के आगे हर पुरुष भागता हुआ नजर आता है. इस मेले की सबसे खूबसूरत बात यह है कि कोई भी पुरुष महिलाओं की बात का बुरा नहीं मानता फिर चाहे वह जान पहचान वाला हो या अनजान हो.

4 किलो से अधिक सोने से सजाई जाती गणगौरशहर में जगह-जगह स्थापित होने वाली गवर को विशेष रूप से सजाया जाता है. बात सुनारों के मोहल्ले में लगाई गई गवर की करें, तो यहां गवर को 4 किलो से अधिक सोने से सजाया जाता है. इस सोने की कीमत 1 करोड़ से अधिक होती है. शहर में कई जगह गवर स्थापित की जाती है जिसे इसी तरह सोने से सजाया जाता है.

Location :

Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan

First Published :

April 05, 2025, 11:10 IST

homeajab-gajab

जोधपुर की सड़कों पर इस रात महिलाएं पुरुषों की करती हैं पिटाई, तब होती है शादी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj