बंद AC से आ रही थी अजीब आवाजें…सोचा छिपकली होगी, पर ढक्कन खोलते ही थम गईं सांसें!

Last Updated:March 12, 2025, 17:39 IST
Baby snakes in AC: विशाखापट्टनम के एक घर में AC के अंदर से आठ छोटे-छोटे सांप मिले, जिससे परिवार डर गया. विशेषज्ञों ने बताया कि यह बिना जहर वाला ‘पाम स्नेक’ था, जिसकी मां ने वहां अंडे दिए थे.
एसी के अंदर से निकले सांप के 8 बच्चे.
विशाखापट्टनम के एक घर में रहने वाले परिवार को कुछ दिनों से अपने एयर कंडीशनर से अजीब आवाजें आ रही थीं. पहले उन्होंने सोचा कि शायद कोई छिपकली अंदर फंस गई होगी, लेकिन जब आवाजें बढ़ीं और हलचल दिखी, तो परिवार के सदस्यों को शक हुआ. डर के मारे उन्होंने तुरंत एक स्थानीय सांप पकड़ने वाले किरण को बुलाया. जैसे ही शख्स ने एसी का ढक्कन खोला, सबकी सांसे थम गईं.
एसी खोलते ही दिखा डरावना नजाराकिरण जब मौके पर पहुंचे और एयर कंडीशनर खोलकर देखा, तो उनके होश उड़ गए. एसी यूनिट के अंदर बिजली के तारों से लिपटे हुए आठ छोटे-छोटे सांप दिखे. यह देखकर परिवार दहशत में आ गया. किरण ने बताया कि ये ‘पाम स्नेक’ नामक बिना जहर वाले सांप थे, जो आमतौर पर ताड़ और नारियल के पेड़ों में पाए जाते हैं.
मादा सांप ने अंदर दिए थे अंडेसांप पकड़ने वाले किरण ने बताया कि मादा सांप ने एसी यूनिट के अंदर अंडे दिए होंगे, और उनमें से आठ बच्चे निकल चुके थे. इनकी लंबाई लगभग एक फुट थी. उन्होंने कहा कि पाम स्नेक जहरीला नहीं होता, लेकिन अगर इसे खतरा महसूस होता है, तो यह आंखों पर हमला कर सकता है.
दो फीट तक बढ़ सकते हैं ये सांपकिरण ने बताया कि अगर इन सांपों को सही माहौल मिले, तो ये दो फीट तक लंबे हो सकते हैं. हालांकि, आमतौर पर ये ज्यादा खतरनाक नहीं होते और इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते. फिर भी, इन्हें घर के अंदर देखना किसी के लिए भी डरावना हो सकता है.
परिवार ने ली राहत की सांसइस घटना से घर के लोग बेहद डर गए थे, लेकिन सांपों के सुरक्षित रूप से हटाए जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली. किरण ने सभी सांपों को पकड़कर एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया, जिससे उन्हें और किसी को कोई नुकसान न पहुंचे.
First Published :
March 12, 2025, 17:39 IST
homenation
बंद AC से आ रही थी अजीब आवाज…सोचा छिपकली होगी, ढक्कन खोलते ही थम गईं सांसें!