Street Food: जयशंकर के पराठों के दीवाने कोचिंग सिटी के स्टूडेंट, साथ में परोसी जाती है स्पेशल चटनी व रायता
शक्ति सिंह/कोटा. जब बात आलू के पराठे की होती है, तो क्या बच्चे और क्या बड़े, सभी के मुंह में पानी आ जाता है. मौसम चाहे कोई भी हो, आलू का पराठा सबका फेवरेट है. स्वाद के साथ पेट भर आलू के पराठे खाने का आंनद ही कुछ और है. और अगर पराठे के साथ आलू की सब्जी, रायता, अचार, लहसुन व धनिया की चटनी ओर सलाद मिल जाए तो फिर कहना ही क्या.
कोचिंग सिटी नाम से मशहूर राजस्थान के कोटा में कई जगहों पर पराठे मिलते हैं. लेकिन, यहां के स्टूडेंट्स की पहली पसंद जयशंकर के पराठे हैं. देश भर से आए कोचिंग स्टूडेंट यहां अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट पराठे खाने आते हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा डिमांड आलू के पराठों की होती है.
कोटा के दादाबाड़ी इलाके में जयशंकर पराठे के नाम से स्टॉल लगाने वाले शिवशंकर प्रजापति ने बताया कि वो लगभग 15 वर्षों से पराठे बना रहे हैं. वो देश भर से यहां आईआईटी और मेडिकल की कोचिंग करने आए स्टूडेंट्स को अच्छा और स्वादिष्ट पराठे बना कर खिलाते हैं. अलग-अलग तरह के पराठे के साथ आलू की सब्जी, धनिया और पुदीने की चटनी, लहसुन की चटनी के साथ बूंदी रायता और अचार के साथ सलाद भी परोसते हैं. उन्होंने बताया कि वो ताजे व शुद्ध मसालों से पराठे बनाते हैं. उनके यहां कोचिंग स्टूडेंट्स सुबह से ही आने लग जाते हैं.
आपके शहर से (कोटा)
मात्र 50 रुपये में मिलता है एक प्लेट पराठा
शिवशंकर ने बताया कि उनके आलू के पराठे ज्यादा फेमस हैं. कोटा में कोचिंग करने आए स्टूडेंट उनके स्टॉल पर ज्यादा आते हैं. छात्र-छात्राओं को उनके यहां मिलने वाले दो तरह के प्याज और लहसुन की चटनी, आलू की सब्जी, बूंदी रायता, अचार, सलाद काफी भाता है. एक प्लेट की कीमत 50 रुपया है. इसमें वो तीन पराठे के साथ सब्जी, दो चटनी, व सलाद-अचार देते हैं.
शिवशंकर आलू के पराठे के अलावा, मेथी के पराठे, गोभी के पराठे, मूली के पराठे, प्लेन (सादा) पराठे भी बनाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coaching City Kota, Kota news, Rajasthan news in hindi, Street Food
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 14:19 IST