स्लीपर बसों पर सख्ती! 1 नवंबर से ‘Safe Travel Drive’, नियम तोड़े तो सीज करने के साथ देना होगा भारी जुर्माना

Last Updated:October 30, 2025, 08:29 IST
Jaipur News: राजधानी जयपुर में 1 नवंबर से परिवहन विभाग ‘सुरक्षित सफर अभियान’ शुरू करने जा रहा है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर शुरू होने वाली इस मुहिम में स्लीपर बसों की सख्त जांच होगी. मानक पूरे न करने वाली बसों पर 1 लाख रुपये जुर्माना और मौके पर सीज की कार्रवाई होगी. अभियान का मकसद यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अनधिकृत बदलावों पर रोक लगाना है.
जयपुर में 1 नवंबर से परिवहन विभाग ‘सुरक्षित सफर अभियान’ होंगे शुरू
आशिफ खान/जयपुर. राजधानी जयपुर में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने 1 नवंबर से ‘सुरक्षित सफर अभियान’ शुरू करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के विशेष निर्देशों पर शुरू हो रही इस मुहिम के तहत जयपुर आने-जाने वाली सभी स्लीपर बसों को कड़ी जांच के दायरे में लिया जाएगा. पूरे नवंबर महीने चलने वाले इस अभियान में सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाली बसों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा और मौके पर ही बस को सीज कर दिया जाएगा.
परिवहन आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि स्लीपर बसों में अक्सर एक्स्ट्रा सीट्स, अनधिकृत स्लीपर और सुरक्षा उपकरणों की कमी पाई जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. अभियान के तहत सभी स्लीपर बसों को मूल प्रोटोटाइप में लाना अनिवार्य होगा. इसमें एक्स्ट्रा सीट्स और स्लीपर कटवाकर बस को निर्माता के मूल डिजाइन के अनुसार तैयार करना होगा. हर बस में मापदंडों के अनुसार एग्जिट गेट अनिवार्य होगा, ताकि आपातकाल में यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला जा सके. इसके अलावा, हर सीट पर हैमर लगाना होगा, जो कांच तोड़कर निकलने में मदद करेगा.
बसों में फायर एक्सटिंग्विशर लगाना अनिवार्य
सुरक्षा के लिहाज से सभी बसों में अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिए. बस संचालकों को पहले ही 15 दिन का समय दिया गया था ताकि वे अपने वाहनों को मानक के अनुरूप तैयार कर लें. अब 1 नवंबर के बाद किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी. जांच दल सिंधि कैंप, नारायण सिंह सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर और प्रमुख एंट्री पॉइंट्स पर तैनात रहेंगे. जयपुर से बाहर जाने वाली और बाहर से आने वाली हर स्लीपर बस की चेकिंग होगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यात्री सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. हाल के महीनों में स्लीपर बसों में आग लगने और दुर्घटना के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें यात्रियों की जान जोखिम में पड़ी.
उल्लंघन करने वाले ऑपरेटरों का परमिट भी रद्द होगी
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित सफर सुनिश्चित करना और बस संचालकों में जागरूकता लाना है. अभियान के दौरान न केवल जुर्माना और सीज की कार्रवाई होगी, बल्कि बार-बार उल्लंघन करने वाले ऑपरेटरों का परमिट भी रद्द किया जा सकता है. विभाग ने बस मालिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने वाहनों को अपडेट कर लें, अन्यथा सख्त कार्रवाई से बचना मुश्किल होगा. जयपुर के बस स्टैंडों पर पहले से ही हलचल बढ़ गई है. कई संचालक अपने वाहनों में सुधार करवा रहे हैं, जबकि कुछ ने शिकायत की है कि इतने कम समय में सभी बदलाव करना चुनौतीपूर्ण है. फिर भी, विभाग का कहना है कि सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 08:27 IST
homerajasthan
स्लीपर बसों पर सख्ती! 1 नवंबर से ‘Safe Travel Drive’, नियम तोड़ने पर जुर्माना



