Strong entry of monsoon in Bharatpur, black clouds in the sky, waterfalls started flowing

मनीष पुरी/भरतपुर:- भरतपुर में मानसून की अच्छी एंट्री हुई है और मौसम विभाग ने भी तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भरतपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही तेज बरसात के साथ आसमान में काले बादलों का साया छाया हुआ है. बता दें कि आज सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई. आसमान में छाई घनघोर घटाओं से आज पूरे दिन बारिश होने की संभावना बनी हुई है. अब लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
खेतों में भर गया पानीसुबह से बूंदाबांदी के मौसम को देखते हुए भरतपुर के बाजारों में लोग कम दिखाई दे रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेत पानी से लबालब भरे हुए दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी खेतों में नजर आ रहा है, जिससे किसानों को खेतों की बुवाई करने में भी थोड़ा वक्त लगेगा. अब खेतों में अधिक पानी भरने की वजह से किसानों को बुवाई करने में थोड़ी परेशानी देखने को मिल रही है.
निखर उठे आसपास के झरनेभरतपुर में हो रही लगातार बारिश भरतपुर के आसपास के इलाकों में बने पहाड़ी झरने बहने शुरू हो गए हैं. बारिश के चलते भरतपुर के बयाना क्षेत्र में स्थित इमलिया कुंड, ग्वालखो धाम, दर्र बराहना सहित कई खूबसूरत नजारों वाली जगह पर झरनों का प्राकृतिक सौंदर्य निखर उठा है. अब इन झरनों को निहारने के लिए सैलानी भी पहुंच रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 14:43 IST