Rajasthan
Strong rise in moong prices, 10 rupees costlier in 15 days, prices increased due to stock crunch, prices crossed 100 rupees | मूंग के दामों में जोरदार तेजी, 15 दिन में 10 रुपए महंगा, स्टॉक तंगी से बढ़े दाम
जयपुरPublished: Apr 11, 2023 11:57:24 am
उत्पादक मंडियों में स्टॉक कमजोर होने के कारण मूंग की आपूर्ति मंडियों में कमजोर हो गई है, जिससे इसके दामों में जोरदार उछल देखा जा रहा है।
मूंग के दामों में जोरदार तेजी, 15 दिन में 10 रुपए महंगा, स्टॉक तंगी से बढ़े दाम, सौ रुपए के पार पहुंचे भाव
उत्पादक मंडियों में स्टॉक कमजोर होने के कारण मूंग की आपूर्ति मंडियों में कमजोर हो गई है, जिससे इसके दामों में जोरदार उछल देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में साबुत मूंग के भाव उछलकर 90 रुपए प्रति किलो तक थोक में पहुंच गए हैं। इसी प्रकार, मूंग मोगर 110 रुपए तथा मूंग छिलका दाल 100 से 105 रुपए प्रति किलो खुदरा में बिक रही है। मूंग व इसकी दाल में पन्द्रह दिनों के अंदर दस रुपए प्रति किलो तेजी दर्ज की गई है।