Rajasthan
Students from foreign and foreign states came to Ru’s Ghoomar Festival | आरयू के घूमर महोत्सव में आए विदेशी और बाहरी राज्यों के स्टूडेंट्स ने पिंकसिटी की जानी संस्कृति, देखे पर्यटन स्थल
जयपुरPublished: Apr 07, 2023 10:05:06 pm
राजस्थान विश्वविद्यालय के घूमर महोत्सव में नेपाल के अलावा कई राज्यों से आए स्टूडेंट्स ने किया जयपुर भ्रमण, आरयू कैंपस में संस्कृति वेशभूषा में भी किया मार्च
आरयू के घूमर महोत्सव में आए विदेशी और बाहरी राज्यों के स्टूडेंट्स ने पिंकसिटी की जानी संस्कृति, देखे पर्यटन स्थल
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से 18वें अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव घूमर (18th International Youth Festival Ghoomar) में नेपाल के अलावा कई राज्यों से आए स्टूडेंट्स को शुक्रवार को जयपुर भ्रमण कराया गया। टीम के लोगों ने बिरला मंदिर, आमेर किला, हवामहल, जलमहल, कनक घाटी, अल्बर्ट हॉल देखा। बाहर से आए स्टूडेंट्स ने कहा कि जयपुर की संस्कृति इतनी प्यारी है कि कोई भी व्यक्ति यहां आता है तो उसकी सराहना किए बगैर नहीं रह सकता।