Students of registered madrasas will get free uniform and computer | मदरसों के विद्यार्थियों पर मेहरबान गहलोत सरकार, मिलेगी नि:शुल्क यूनिफॉर्म व कंप्यूटर
जयपुरPublished: Oct 03, 2023 12:20:35 pm
जयपुर सहित अन्य जगहों पर पंजीकृत मदरसों के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल की तर्ज पर नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरित होगी। सोमवार को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने राजकीय आवास से हरी झंडी दिखाकर यूनिफॉर्म तथा कंप्यूटर की गाड़ियों को विभिन्न मदरसों के लिए रवाना किया। इस दौरान राजस्थान मदरसा बोर्ड की योजनाओं की जानकारी संबंधी विवरणिका (ब्रोशर) का भी विमोचन किया गया। मंत्री ने कहा कि मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तथा सभी विद्यार्थियों को एक समान यूनिफॉर्म मिलने से विद्यार्थियों के लिए अच्छा संदेश जाएगा।
जयपुर सहित अन्य जगहों पर पंजीकृत मदरसों के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल की तर्ज पर नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरित होगी। सोमवार को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने राजकीय आवास से हरी झंडी दिखाकर यूनिफॉर्म तथा कंप्यूटर की गाड़ियों को विभिन्न मदरसों के लिए रवाना किया। इस दौरान राजस्थान मदरसा बोर्ड की योजनाओं की जानकारी संबंधी विवरणिका (ब्रोशर) का भी विमोचन किया गया। मंत्री ने कहा कि मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तथा सभी विद्यार्थियों को एक समान यूनिफॉर्म मिलने से विद्यार्थियों के लिए अच्छा संदेश जाएगा।