सरकार की योजना से स्टूडेंट्स को मिलेगा वित्तीय सहारा, ई-मित्र से करें आवेदन, जानिए पूरी डिटेल
नागौर: स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत, योग्य विद्यार्थियों को ऋण के माध्यम से 10 लाख रुपए तक की सहायता मिलेगी. इसके लिए अगले छह सालों में 3,600 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.
यह योजना उन छात्रों को विशेष लाभ देगी, जो आर्थिक कारणों से अपनी पढ़ाई नहीं पूरी कर पाते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण प्रदान करना है, ताकि वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें. इसके तहत भारतीय छात्र विदेशों में भी उच्च रैंकिंग वाले संस्थानों में अध्ययन कर सकते हैं.
39 राष्ट्रीयकृत बैंक पंजीकृतइस योजना का एक प्रमुख पहलू यह है कि किसी भी योग्य छात्र को लोन के लिए गारंटर की आवश्यकता नहीं होगी. देश के करीब 39 राष्ट्रीयकृत बैंकों को इस योजना में पंजीकृत किया गया है. योजना के तहत, 7 लाख रुपए तक के लोन पर 75 प्रतिशत तक की क्रेडिट गारंटी मिलेगी, जिससे बैंकों को लोन देने में आसानी होगी और छात्रों को वित्तीय चिंता से मुक्ति मिलेगी.
विद्या लक्ष्मी योजना में पात्रताइस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है. साथ ही, 10वीं और 12वीं परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए तक होनी चाहिए और छात्र को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेना होगा. इसके साथ ही, लोन की चुकौती की क्षमता भी होनी चाहिए. इस योजना के तहत, जिन छात्रों के परिवार की आय 4.5 लाख रुपए तक है, उन्हें पहले से मिल रही ब्याज छूट के अतिरिक्त इस योजना का लाभ भी मिलेगा.
आवश्यक दस्तावेजविद्या लक्ष्मी योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए छात्रों को पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. आवेदन के समय इन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी, और बैंक आवेदन की समीक्षा करने के बाद मूल दस्तावेजों की जांच करेगा.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 14:23 IST