आदित्य L-1 की लॉन्चिंग का हिस्सा रहा राजस्थान का लाल, माता-पिता ने कहा बेटे पर है गर्व

रविंद्र कुमार/झुंझुनूं. आज शनिवार को आदित्य L1 की सफलतम लॉन्चिंग की गई है. जिसकी खुशी देशभर में नजर आई. वहीं, झुंझुनूं निवासी अभिषेक कुमावत के घर पर भी इस बात का जशन मनाया जा रहा है. दरअसल, झुंझुनूं निवासी आदित्य वर्तमान में इसरो में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं. इतना ही नहीं इससे पहले भी L1 के लांचिंग के समय पूरा परिवार टकटकी लगाए टीवी के आगे बैठा रहा था. लांचिंग होते ही पूरे घर में तालियां गूंजने लगी, भारत माता की जयकारे के नारे लगाए गए.
वैज्ञानिक अभिषेक के पिता राम सिंह ने बताया कि अभिषेक 6 साल से इसरो में सेवा दे रहा है. अभिषेक ने झुंझुनूं के एक निजी शिक्षण संस्थान में अपनी शिक्षा पूरी की. उसके बाद उन्होंने जयपुर से आईआईटी की तैयारी की. वहां से उनका सिलेक्शन सूरत गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ. वहां से उन्होंने बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग के तौर पर अपनी पढ़ाई पूरी की. उसके बाद उन्होंने इसरो ज्वाइन किया. आज उनके पूरे परिवार को खुशी है कि देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में उनका लाल भी कम कर रहा है. इन प्रोजेक्ट में काम करके ना उन्होंने केवल अपने जिले का अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे राज्य को उन पर गर्व है.
आज जब भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य L1 लॉन्च हुआ. उसमें उनके बेटे का डायरेक्टर या इनडायरेक्ट रूप से योगदान होना एक बहुत ही बड़ी बात है. ऐसे में माता-पिता के लिए इससे बड़ा और क्या गर्व का विषय होगा कि जब देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा हो और उनमें उनके बेटे की भी भूमिका हो यही पल उनके लिए सबसे गौरवान्वित करने वाला पल है.
.
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 17:01 IST