Tejas box office collection saturday day 2 prediction kangana ranaut m | Tejas Box Office Collection Day 2: ‘तेजस’ शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर गिरी, दूसरे दिन भी लगी लंका

मुंबईPublished: Oct 28, 2023 03:03:01 pm
Tejas Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का बंटाधार कर दिया है
कंगना रनौत की तेजस का दूसरे दिन भी हुआ हाल बुरा
Box Office Collection: ‘तेजस’ (Tejas) का शनिवार को कलेक्शन आ गया है बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म को रिलीज हुए दो दिन बीत चुके हैं ऐसे में फिल्म से उम्मीद थी कि ये वीकेंड पर कुछ कमाल करेगी पर इस फिल्म ने फैंस को काफी निराश किया है, फिल्म थिएयर में ठंडी साबित हुई है फिल्म को दर्शक मिलना मुश्किल हो रहा है कंगना की फिल्म तेजस की हवा पहले दिन ही निकल गई थी पर दूसरे दिन भी उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई। अब Sacnilk ने शनिवार वीकेंड पर तेजस के अर्ली ट्रेड के आंकड़ें जारी कर दिए हैं जिससे एक बार फिर उम्मीदें टूट गई है फिल्म ने बेहद खराब कमाई की है