Subordinate Board again warned | अधीनस्थ बोर्ड ने फिर चेताया- भर्तियों में दिव्यांग-खेल प्रमाण पत्रों का फर्जीवाड़ा रोके सरकार
जयपुरPublished: Feb 05, 2024 12:17:03 am
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कार्मिक विभाग को दूसरी बार लिखा पत्र, उठाए सवाल
पिछले दिनों मुख्य सचिव स्तर पर हुई बैठक में उठा था फर्जीवाड़े का मामला
भर्ती परीक्षाओं में दिव्यांग और खेल प्रमाण पत्रों का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक बार फिर सरकार की पॉलिसी पर सवाल खड़े किए हैं। बोर्ड ने कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर पॉलिसी में संशोधन की मांग उठाई है। पिछले दिनों मुख्य सचिव स्तर पर आयोजित बैठक में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष ने फर्जी दिव्यांग और खेल प्रमाण पत्रों का मामला उठाया था। इसके बाद सरकार स्तर पर भी फर्जीवाड़ा रोकने की कवायद शुरू हुई है। गौरतलब है कि शिक्षक, पीटीआई, ग्राम सेवक, फार्मासिस्ट सहित अन्य भर्तियों में बड़ी संख्या में फर्जी दिव्यांग और खेल प्रमाण पत्र लगाए गए थे। बोर्ड ने फर्जी दिव्यांग और खेल प्रमाण पत्र लगाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है।