Subordinate Board Issued Helpline Numbers – अधीनस्थ बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

भर्तियों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अधीनस्थ बोर्ड का प्रयास
नौ भर्ती परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी

जयपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अधीनस्थ बोर्ड ने पहल की है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं साथ ही कहा है कि अभ्यार्थियों को बोर्ड की किसी प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनो के प्रयोग के लिए गुमराह करता है तो अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। बोर्ड ने इसके लिए 0141-2722520 नंबर जारी किए हैं। बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि ऐेसी कई शिकायतें आ रही हैं जिनमें अभ्यर्थियों को गुमराह किया जा रहा है। इसके साथ ही बोर्ड ने नौ प्रतियोगी परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी किया है।
इन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी
कनिष्ठ अभियंता सिविल, डिग्री संयुक्त सीधी भर्ती : 12 सितंबर
कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2021 : 18 सितंंबर
पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 : 29, 30 और 31 अक्टूबर
शीघ्र लिपिक सीधी भर्ती परीक्षा फेज सैकेंड आशुलिपि 2018 : 29, 30 और 31 अक्टूबर
संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 2021: दिसंबर 2021
ग्राम सेवक, ग्राम विकास अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021: दिसंबर 2021
कनिष्ठ अभियंता कृषि अभियांत्रिकी : फरवरी 2022
ग्राम सेवक, ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 : फरवरी 2022