Success Story: 11 बीघा जमीन लीज पर लेकर शुरू किया पशुपालन, आज रोजाना बेचता है 220 लीटर दूध

जुगल कलाल/ डूंगरपुर. कहते हैं कि जिसने अपने शौक को व्यवसाय से जोड़ दिया उसने दुनिया में हर रिकॉर्ड तोड़ दिया. ये कहावत डूंगरपुर के हितेश भावसार सटीक बैठती है. हितेश को बचपन से पशुपालन का शौक था. उन्हें 11 बीघा जमीन लीज पर लेकर पशुपालन कर दूध का व्यवसाय शुरू किया. आज हितेश रोजाना 220 लीटर दूध बेचता है.
पशुपालन के व्यवसाय से जुड़कर 55 वर्षीय हितेश भावसार काफी खुश है. हितेश भावसार पशुओं से निकलने वाले दूध को आधे शहर में सप्लाई करते है. यह काम उन्होंने पांच वर्ष पूर्व शुरू किया था. यह कार्य उनके पिता भी करते थे. इस काम को करने के लिए उन्होंने एक फार्म हाऊस 11 साल के लीज पर ले रखा है. उन्होंने इस काम की शुरूआत में आठ गाय और भैसों से की थी. आज उनके पास लगभग 15 गाय और24 भैसें हैं.
हितेश भावसार डूंगरपुर शहर के भावसारवाड़ा के निवासी हैं और आज वह पशुपालन से जुड़कर दूध व्यवसाय कर रहे हैं. यह प्रति दिन 220 लीटर दूध आपूर्ति करते है. यह शहर में शास्त्री कॉलोनी, पुराना बाजार, सुभाष नगर, हाऊसिंग बोर्ड, प्रतापनगर औरआदर्श नगर में दूध की सप्लाई कर करते है. इसलिए वह सुबह पांच बजे घर से निकलते है.
खेती से भी जुड़े हुए
हितेश का कहना हैकि वह पशुपालन के साथ खेतीबाड़ी भी करते है. उन्होंने फार्म हाऊस पर अभी खरीफ की फसलों की बुवाई की है. इससे पहले उन्होंने मूंग बोये थे. फसलों के साथ वह पशुओं के लिए चारा भी उगाते है. उन्होने कहा कि उनको पशुओं को पालने का बचपन से शौक था. पिता भी पशुपालन व्यवसाय से जुड़े थे.
.
Tags: Hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 15:15 IST