Success Story: पति-पिता आईएएस, एलएलबी करके बनीं वकील, फिर पास की यूपीएससी परीक्षा, अब खुद भी हैं अफसर

Last Updated:April 08, 2025, 11:30 IST
Farha Hussain IRS Success Story: राजस्थान का एक मुस्लिम परिवार अक्सर चर्चा में रहता है. यहां अलग-अलग पीढ़ियों से कुल 9 सिविल सर्वेंट्स हैं. इस परिवार की सबसे युवा आईएएस अफसर फरहा हुसैन हैं. इन्होंने एलएलबी की ड…और पढ़ें
Farha Hussain IAS Success Story: कई मीडिया रिपोर्ट्स में इन्हें आईएएस अधिकारी बताया जा रहा है
हाइलाइट्स
फरहा हुसैन ने बिना कोचिंग के UPSC परीक्षा पास की.फरहा हुसैन 26 साल की उम्र में IRS अफसर बनीं.फरहा हुसैन के परिवार में 9 सिविल सर्वेंट्स हैं.
नई दिल्ली (Farha Hussain IRS Success Story). यह कहानी राजस्थान के कयामखानी मुस्लिम समुदाय की फराह हुसैन की है. उनके परिवार में आईएएस, आईपीएस, आरएएस अफसरों की भरमार है. अपने परिवार की सिविल सेवा की धरोहर से प्रेरित होकर उन्होंने भी यूपीएससी परीक्षा दी और उसमें सफल होकर आईआरएस अफसर बन गईं. आईआरएस फरहा हुसैन की सक्सेस स्टोरी उन तमाम लड़कियों के लिए मिसाल है, जो अपनी एक खास पहचान बनाना चाहती हैं.
फरहा हुसैन, झुंझुनू, राजस्थान की रहने वाली हैं. वह 26 साल की उम्र में आईआरएस अफसर बन गई थीं. इससे पहले उन्होंने कुछ समय तक वकालत भी की. उनके परिवार की जड़ें सिविल सर्विस में हैं (UPSC Success Story). उनके पिता, चाचा और चचेरे भाई सरकारी नौकरी में उच्च पदों पर हैं (IAS Family). फराह हुसैन को भी सरकारी अफसर बनने की प्रेरणा उन्हीं लोगों से मिली. वह अपने परिवार की पहली महिला आईआरएस अफसर हैं. कई रिपोर्ट्स में इन्हें आईएएस अधिकारी बताया जा रहा है.
Farha Hussain IAS: जोधपुर और मुंबई से की पढ़ाईफराह हुसैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सोफिया स्कूल, जोधपुर से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में एडमिशन लिया था. वहां से 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स करके एलएलबी (LLB) की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के दौरान वह अपनी बैच की एकमात्र छात्रा थीं, जिन्हें देश के प्रसिद्ध वकील महेश जेठमलानी की टीम में काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक क्रिमिनल लॉयर के तौर पर काम किया.
Farha Hussain IRS Family: सरकारी अफसरों से भरा है परिवारफराह हुसैन के परिवार के 3 सदस्य IAS अधिकारी, 1 IPS अधिकारी और 5 RAS अधिकारी हैं. उनके पिता, अशफाक हुसैन, राजस्थान में जिला कलेक्टर रह चुके हैं. वह पहले RAS में अधिकारी थे, बाद में प्रमोट होकर IAS आए. फरहा के चाचा लियाकत खान आईपीएस थे और जाकिर खान IAS अधिकारी हैं. उनके दो चचेरे भाई RAS अधिकारी हैं और परिवार के कई अन्य सदस्य भी सिविल सेवाओं और भारतीय सेना में उच्च पदों पर हैं. फरहा के पति कमर उल जमां चौधरी राजस्थान कैडर के IAS अफसर हैं.
डॉक्टर बनने का था सपनाफरहा खान बचपन से वकील या सिविल सर्वेंट नहीं बनना चाहती थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनकी रुचि एमबीबीएस (MBBS) करके डॉक्टर बनने और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में थी. लेकिन उनके परिवार ने उन्हें सिविल सर्विस में जाने के लिए मोटिवेट किया. आईएएस अफसर बनकर फरहा हुसैन ने न सिर्फ अपने परिवार को गर्वित किया है, बल्कि महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदायों के लिए शक्ति का प्रतीक भी बन गई हैं.
Farha Hussain UPSC Rank: बिना कोचिंग के पास की यूपीएससी परीक्षाफरहा हुसैन ने साल 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी थी. इसके लिए उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. अपनी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 267वीं रैंक हासिल की. यूपीएससी ट्रेनिंग के बाद उन्हें भारतीय राजस्व सेवा में सरकारी नौकरी का मौका मिला. वह लोकप्रिय आईएएस अधिकारी टीना डाबी के बैच की अफसर हैं. वह राजस्थान की दूसरी मुस्लिम महिला सिविल सर्वेंट अधिकारी हैं.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय या DPS, किसमें करवाएं एडमिशन? समझें दोनों के बीच अंतर
First Published :
April 08, 2025, 11:30 IST
homecareer
पति-पिता IAS, LLB करके बनीं वकील, फिर पास की UPSC परीक्षा, अब खुद भी हैं अफसर