Success Story: 5 साल की उम्र में छूटा माता-पिता का साथ, 5वीं बार में पास की UPSC, बन गईं IPS
.UPSC Success Story: यह कहानी है आईपीएस अधिकारी अंशिका की. दिल्ली में पली-बढ़ी अंशिका को समय का चक्र कहिए या दुर्भाग्य, महज पांच साल की उम्र में उसने अपने माता-पिता को खो दिया. इसके बाद उनका पालन-पोषण उनकी दादी और चाचा ने किया. एक शिक्षक होने के नाते, उनकी दादी ने उन्हें शुरू से ही शिक्षा का महत्व सिखाया. अंशिका की दादी चाहती थीं कि उनकी पोती बड़ी होकर IAS या IPS अधिकारी बने. अंशिका ने दादी के सपने को साकार करने का निर्णय लिया और इस मुकाम को हासिल भी किया.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से की पढ़ाईअंशिका की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से ही हुई. आगे की पढ़ाई भी उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से की. उन्होंने यहां से बी.कॉम की पढ़ाई की। हालांकि ग्रेजुएशन के बाद उन्हें नौकरी के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने एम.कॉम किया. इसी दौरान अंशिका ने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की तैयारी पर फोकस किया, लेकिन इसी बीच वर्ष 2019 में उनकी दादी का देहांत हो गया. दादी का इस तरह से उनकी जिंदगी से जाना बहुत बड़ा झटका था, लेकिन अंशिका ने खुद को संभाला और अपनी पढ़ाई जारी रखी.
हाथ में पिस्टल लेकर सड़कों पर उतरने वाला IPS कौन है? थाने में करते थे पढ़ाई!
चार बार मिली असफलताअंशिका UPSC परीक्षा की तैयारी तो कर रही थीं, लेकिन चार बार उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा. हर बार नई ताकत के साथ वह तैयारी में जुट जाती थीं. कहते हैं न कि ईश्वर एक न एक दिन मेहनत का फल जरूर देता है. यही अंशिका के साथ भी हुआ. पांचवीं बार में उन्होंने वर्ष 2022 में UPSC परीक्षा पास कर ली. अंशिका ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में 306वीं रैंक प्राप्त की और वह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चयनित हो गईं. इस तरह अंशिका ने बिना किसी सहारे के अपने लक्ष्य को हासिल किया. अंशिका उन लोगों के लिए एक मिसाल बन गईं हैं जो संसाधन न होने का रोना रोते रहते हैं.
टाटा खानदान की बहू ने कहां से की है पढ़ाई? नहीं सुना होगा इसका नाम
Tags: IPS Officer, IPS officers, UPSC, Upsc exam, Upsc result, UPSC results, Upsc topper, Upsc topper 2022
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 10:12 IST