Health

यूरिन में इंफेक्‍शन के लिए पेशाब नहीं शौच है बड़ी वजह, पुरुषों से ज्‍यादा महिलाएं शिकार, RML डॉ. बोले- न करें ये गलती

हाइलाइट्स

यूरिन इन्‍फेक्‍शन बार बार होने पर किडनी पर भी असर पड़ सकता है.
कोरोना महामारी के बाद से यूरिन संबंंधी परेशानियां भी बढ़ गई हैं.

Urinary Tract Infection: यूरिन में इंफेक्‍शन की समस्‍या आमतौर पर महिलाओं को होती है. ऐसे में इस बीमारी की बात भी कम ही होती है. वहीं महिलाएं भी अन्‍य छोटी-मोटी बीमारियों की तरह ही इसे भी इग्‍नोर कर देती हैं, जिसकी वजह से यूरिन की ये बीमारी कई बार बढ़कर गंभीर रोग बन जाती है. यूरिन इंफेक्‍शन (Urinary tract Infection) को लेकर सतर्क महिलाएं आपने देखी होंगी कि वे जब भी पेशाब करने जाती हैं तो अपने साथ पानी लेकर जाती हैं. ये हाइजीन के साथ ही अच्‍छी आदत भी हैं लेकिन आपको जानकर आश्चचर्य होगा कि यूरिन इंफेक्‍शन के लिए पेशाब वाली जगह की सफाई से ज्‍यादा शौच वाली जगह की सफाई जिम्‍मेदार है.

दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) में डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलॉजी के एचओडी प्रो. राजीव सूद बताते हैं कि यूरिन इन्‍फेक्‍शन किसी को भी हो सकता है और पुरुषों को भी होता है लेकिन लेकिन आमतौर पर यूरिन इन्‍फेक्‍शन के बार-बार होने की शिकायत महिलाओं (Urine Infection in Female) में देखी जाती है. ये इन्‍फेक्‍शन बाहर से नहीं आता बल्कि व्‍यक्ति के शरीर में से भी आता है. ऐसा होने के पीछे बायलॉजिकल कारण भी है.

डॉ. सूद कहते हैं कि महिलाओं के मूत्रमार्ग की तुलना में पुरषों का मूत्रमार्ग काफी लंबा होता है. महिलाओं के यूरेथ्रा की लंबाई सिर्फ 3-4 सेंटीमीटर तक होती है जबकि पुरुषों के मूत्रमार्ग की लंबाई करीब 18-20 सेंटीमीटर तक होती है. ऐसे में यूरिन में इंफेक्‍शन (UTI) जिस चीज से होता है, वह महिलाओं को जल्‍दी प्रभावित करती है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

  • Vande Bharat: राजस्थान पहुंची सपनों की ट्रेन, अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी, जानें शेड्यूल और किराया

    Vande Bharat: राजस्थान पहुंची सपनों की ट्रेन, अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी, जानें शेड्यूल और किराया

  • पूरी तरह निशुल्‍क मधुसूदन साई मेडिकल कॉलेज में और क्‍या है खास, जिसका पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

    पूरी तरह निशुल्‍क मधुसूदन साई मेडिकल कॉलेज में और क्‍या है खास, जिसका पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

  • नवरात्र में शॉपिंग करने जा रहे हैं चांदनी चौक, जान लें ये जरूरी बात, मार्केट में पहुंचने से पहले ही बर्बाद हो सकते हैं कई घंटे

    नवरात्र में शॉपिंग करने जा रहे हैं चांदनी चौक, जान लें ये जरूरी बात, मार्केट में पहुंचने से पहले ही बर्बाद हो सकते हैं कई घंटे

  • कोरोना के रोजाना हजार से ऊपर केस खतरे की घंटी? क्‍या एक्‍सबीबी वेरिएंट मचाएगा तबाही, लाएगा नई लहर? AIIMS के पूर्व निदेशक से जानें

    कोरोना के रोजाना हजार से ऊपर केस खतरे की घंटी? क्‍या एक्‍सबीबी वेरिएंट मचाएगा तबाही, लाएगा नई लहर? AIIMS के पूर्व निदेशक से जानें

  • साइकोलॉजिस्‍ट के संगठन ने समलैंगिकों को दिया ये ऑफर, अब DCW की स्‍वाति मालीवाल ने की कड़े एक्‍शन की मांग

    साइकोलॉजिस्‍ट के संगठन ने समलैंगिकों को दिया ये ऑफर, अब DCW की स्‍वाति मालीवाल ने की कड़े एक्‍शन की मांग

  • मार्च की बेमौसम बारिश ने गर्मी में बढ़ाई ठंड लेकिन अब अप्रैल में आने वाली है बड़ी मुसीबत, डॉ. बोले, फटाफट कर लें ये काम

    मार्च की बेमौसम बारिश ने गर्मी में बढ़ाई ठंड लेकिन अब अप्रैल में आने वाली है बड़ी मुसीबत, डॉ. बोले, फटाफट कर लें ये काम

  • Land For Job Scam: 7 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकली लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती

    Land For Job Scam: 7 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकली लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती

  • 'दिल्ली के प्रगति मैदान में तिरंगा हटाकर लगाएंगे खालिस्तानी झंडा', फोन पर धमकी भरा ऑडियो, केस दर्ज

    ‘दिल्ली के प्रगति मैदान में तिरंगा हटाकर लगाएंगे खालिस्तानी झंडा’, फोन पर धमकी भरा ऑडियो, केस दर्ज

  • दिल्ली के द्वारका में DDA बना रहा है लग्जरी फ्लैट, दिवाली तक पूरा होगा निर्माण, जानिए खास बातें

    दिल्ली के द्वारका में DDA बना रहा है लग्जरी फ्लैट, दिवाली तक पूरा होगा निर्माण, जानिए खास बातें

  • Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की 'थान सिंह की पाठशाला'

    Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की ‘थान सिंह की पाठशाला’

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

ये भी पढ़ें- AIIMS में नहीं मिल रही OPD ऑनलाइन अपॉइंटमेंट? सभी डेट आ रहीं फुल? ऐसे करें ट्राई, नए-पुराने सभी मरीजों को मिलेगी डेट

यूरिन में इंफेक्‍शन आता कहां से है? यह आता है शौच वाली जगह से. जहां से शौच करते हैं वो जगह क्षारीय यानि एल्‍केलाइन होती है जबकि यूरिन वाली जगह अम्‍लीय यानि एसिडिक होती है. ऐसे में जब शौच की जगह वाले बैक्‍टीरिया ई-कोलाई आदि मूत्रमार्ग वाले एसिडिक एरिया से मिलते हैं तो तुरंत संक्रमण फैला देते हैं. महिलाओं के मूत्रमार्ग और शौच वाली जगह के बीच में दूरी भी कम होती है ऐसे में यूरिन इंफेक्‍शन के ये बैक्‍टीरिया जल्‍दी फैलते हैं.

अगर पेशाब करते समय जलन होती है. बार-बार पेशाब आता है. बुखार भी आता है. यूरिन में ब्‍लड भी आ सकता है. ये सभी यूरिन इंफेक्‍शन के लक्षण हैं.

आमतौर पर महिलाएं पेशाब करते समय साथ में पानी लेकर जाती हैं लेकिन असल में पेशाब की जगह को साफ करने से यूरिन इंफेक्‍शन से नहीं बचा जा सकता. इसके लिए शौच की जगह को साफ करना ज्‍यादा जरूरी है. चूंकि महिलाओं का मूत्रमार्ग पहले से ही छोटा होता है, ऐसे में सबसे जरूरी है कि शौच के बाद जब भी वे सफाई करें तो आगे से पीछे की ओर करें. महिलाएं ही नहीं लगभग सभी ये गलती करते हैं कि वे शौच के बाद उस जगह की पीछे से आगे की सफाई करते हैं. इससे शौच वाली जगह के बैक्‍टीरिया आगे की ओर आ जाते हैं और यूरिन इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या होने की संभावना बढ़ जाती है. ये गलती न करें.

ये भी पढ़ें- आप भी सोते हैं दिन में? नुकसान सुनकर उड़ जाएगी नींद, आज ही छोड़ दें ये आदत नहीं तो खानी पड़ेंगी दवाएं

. कॉटन के और साफ-सुथरे अंडर गारमेंट पहनें. सिंथेटिक न पहनें.
. पीरियड्स के दौरान भी क्‍लीनिंग का ध्यान रखें.
. इंटरकोर्स के बाद भी सफाई करें.
. जब भी अंग्रेजी शौचालय का इस्‍तेमाल करें तो पहले सीट को साफ कर लें.
. जब भी इन्‍फेक्‍शन हो तो तुरंत दवा लें.
. अगर बार-बार इंफेक्‍शन हो रहा है तो किडनी पर असर न पड़े इसके लिए चेकअप जरूर कराएं.
. सबसे खास बात शौच के बाद वाली जगह को आगे से पीछे की ओर साफ करें.

Tags: Disease, Health News, Lifestyle, Women

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj