सिरोही में इस मछली का हुआ सफल प्रजनन, हर मौसम में पालन के लिए है अनुकूल, ग्रोथ रेट भी है बेहतर

Last Updated:March 19, 2025, 15:51 IST
Sirohi Fish Breeding: सिरोही के बनास बांध में गड्ढा खोदकर कॉमन कार्प मछली का सफल प्रजनन करवाया है. अब मछली पालकों को हाईक्वालिटी वाले कॉमन कार्प बीज आसानी से मिल सकेंगे. साथ ही मछली पालक किसानों को अपनी इनकम बढ…और पढ़ेंX
कॉमन कॉर्प मछली
हाइलाइट्स
सिरोही में कॉमन कार्प मछली का सफल प्रजनन हुआ.मछली पालकों को हाईक्वालिटी बीज आसानी से मिल सकेंगे.कॉमन कार्प मछली हर मौसम में पालन के लिए अनुकूल है.
सिरोही : जिले के मछलीपालकों को अब कॉमन कॉर्प प्रजाति की मछली पालन और अच्छा मुनाफा कमाने में आसानी होगी. सिरोही मत्स्य विकास अधिकारी कार्यालय की पहल से पिंडवाड़ा तहसील में जिले के सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध में सर्वाहारी कॉमन कार्प मछली का सफल प्रजनन कराने में सफलता मिली है. इस सफलता से जिले के मछलीपालन व्यवसाय में बढ़ोतरी के साथ ही मछलीपालन करने वाले किसानों को भी अब नए अवसर मिल सकेंगे.
सिरोही जिला मत्स्य अधिकारी डॉ. शुभम की देखरेख में बनास बांध के मछलीपालन ठेकेदार मुजाहिद एवं शद्दाम हुसैन ने बांध में गड्ढा खोदकर कॉमन कार्प मछली का सफल प्रजनन करवाया है. अब मछली पालकों को हाईक्वालिटी वाले कॉमन कार्प बीज आसानी से मिल सकेंगे. साथ ही मछली पालक किसानों को अपनी इनकम बढाने का मौका मिल सकेगा. अब इस प्रक्रिया को अपनाकर अन्य बांधों के मत्स्य ठेकेदार भी कॉमन कार्प का प्रजनन कर हाईक्वालिटी बीज प्राप्त किए जा सकते हैं.
मछली बीज के लिए दूसरों पर निर्भरता होगी खत्म
मत्स्य विभाग के सिरोही जिला मत्स्य अधिकारी डॉ. शुभम ने लोकल 18 को बताया कि विभाग की पहल से बड़ी मछली को बेचने के बजाय मछली पालक द्वारा उसे बनास बांध में गड्ढा खोदकर अपने पास रखा गया. इसके बाद यहां मादा व पुरुष का प्रजनन करवाया गया. अब इनके बच्चे तैयार हो गए है. अब मछली पालकों को अब बीजों के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. ये मछली हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेती है, इसलिए उत्पादन में भी बढोतरी होगी.
आसानी से कर सकते हैं कॉमन कॉर्प फिश का पालन
कॉमन कॉर्प फिश एक सर्व आहारी मछली है, जो जल्दी बढ़ती है. यह गर्म और ठंडे इलाकों में रह सकती है. इन मछलियों के शरीर की औसतन लंबाई 12-24 इंच होती है. कई मामलों के इसके साइज इससे भी बड़ा हो जाता है. यह मछली फरवरी से अप्रैल और अक्टूबर से नवंबर महीनों के बीच अंडे देती है. ये मछली अपने शरीर के प्रति किलो भार के अनुसार लगभग 80 हजार से लेकर एक लाख तक अंडे देती है. प्रति एकड़ में 24 हजार कॉमन कार्प मछलियां पाली जा सकती है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 15:51 IST
homeagriculture
सिरोही में इस मछली का हुआ सफल प्रजनन, कम लागत में कर सकते हैं तगड़ी कमाई