Such a thing was seen flying in the sky of Pali that everyone raised their hands to salute it

Last Updated:May 18, 2025, 18:04 IST
पाली में बुद्धिप्रकाश शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दर्शाने वाली पतंग उड़ाई, जिसमें 25 फीट लंबा बैनर भी था. इस पतंग ने पालीवासियों में गर्व और खुशी का माहौल बना दिया.X
आसमान में उड़ती नजर आई ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी की पतंग
हाइलाइट्स
पाली में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पतंग उड़ाई गई.पतंग के साथ 25 फीट लंबा बैनर भी अटैच किया गया.बुद्धिप्रकाश शर्मा ने पतंग के माध्यम से गर्व का माहौल बनाया.
पाली. राजस्थान के पाली शहर में उस समय हर किसी के हाथ सलाम करते नजर आए, जब आसमान में एक उड़ती पतंग भारतीय सेना के गौरव को बढ़ाती दिखी. जी हां, पाली के नीले आसमान में एक ऐसी पतंग उड़ती नजर आई, जो भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दर्शा रही थी. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कामयाबी हासिल की थी. पाली के अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज बुद्धिप्रकाश शर्मा ने इस दृश्य को एक पतंग के माध्यम से जीवंत किया. यह पतंग न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का संदेश दे रही थी, बल्कि पाकिस्तान को यह चेतावनी भी दे रही थी कि जब भी वह अपनी हरकतें दिखाएगा, भारतीय सेना अपने शौर्य और पराक्रम से उसे कुचल देगी.
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी की खुशी आज भी लोगों में देखी जा रही है. बात पाली की करें तो यहां पर इसी खुशी का इजहार करते हुए इंटरनेशनल काइट मैन बुद्धिप्रकाश शर्मा भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी पाली के आसमान में उड़ान भरते नजर आई. यहां शाम इंटरनेशनल काइट मैन बुद्धिप्रकाश शर्मा ने तिरंगा रूपी पतंग उड़ाई. जो पूरे पाली शहर में चर्चाओं का केंद्र बनी रही.
25 फीट लम्बा बैनर भी किया अटैचखास बात यह कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर पतंग के साथ 25 फीट लंबा एक बैनर भी अटैच किया गया. बैनर पर वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के फोटो थे. पट्टी पर लिखा था- ऑपरेशन सिंदूर. आसमान में यह अनोखी पतंग उड़ते देख हर कोई दंग रह गया. लोग इस नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए.
यह भी पढ़ें- गजब चोर…लड़कियों के अंडर गारमेंट्स की करता था चोरी, 2 साल बाद खुला राज, जानें माजरा
कई अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग ले चुके हैं बुद्धिप्रकाश
काइटमैन बुद्धिप्रकाश शर्मा बताते हैं कि पाली के बांगड़ कॉलेज मैदान में यह खास पतंग उड़ाई. यह आयोजन इसलिए था कि हम पालीवासी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी का जश्न मनाएं. इससे पहले भी मैं कई तरह की खास पतंगें उड़ा चुका हूं, लेकिन यह अनुभव अलग था. वह पाली शहर के गजानंद मार्ग इलाके में रहते हैं. वे सेंट पॉल स्कूल में शारीरिक शिक्षक हैं. वह कई अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग ले चुके हैं. विश्व के सबसे बड़े अहमदाबाद पतंग महोत्सव में सम्मानित हो चुके हैं.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
पाली के आसमान में उड़ती नजर आई ऐसी चीज, सैल्यूट के लिए उठे पड़े सभी के हाथ