National

जीत का ऐसा जश्न? टूटी चप्‍पलें, बिखरे जूते और मोबाइल फोन…विक्ट्री परेड के बाद मरीन ड्राइव पर कैसा था नजारा?

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद मुंबई में हुई विजय परेड में भारी भीड़ उमड़ी थी. इसके कारण वहां पर हालात करीब-करीब बेकाबू हो गए थे. मुंबई पुलिस के मुताबिक वहां पर भारी भीड़ के बेकाबू होने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. टी20 विश्व कप विजय परेड के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव पर हर जगह जूते-चप्पल बिखरे पड़े थे. मुंबई पुलिस के अनुसार, वहां जमा हुए कई प्रशंसकों की हालत खराब हो गई थी. कुछ घायल हो गए और कुछ को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

किसी भी जीत जश्न मनाना अच्छी बात है, मगर इस तरह से जोश में बेकाबू हो जाने से कोई भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है. पुलिस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के गुरुवार शाम को मुंबई में होने वाले रोड शो के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी. खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक एकत्र हुए. गुरुवार सुबह देश लौटने वाली विश्व चैंपियन भारतीय टीम ने एक खुली बस में रोड शो में हिस्सा लिया. जिसके बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ.

#WATCH | Maharashtra: Footwear scattered everywhere at Mumbai’s Marine Drive after the T20 World Cup victory parade.

According to Mumbai Police, the conditions of several fans gathered had deteriorated- some got injured and some had trouble breathing. pic.twitter.com/PvHjZKfPrn

— ANI (@ANI) July 4, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj