Sudan army suspends ceasefire talks with Paramilitary | सूडान आर्मी ने पैरामिलिट्री से सीज़फायर की बातचीत का दौर रद्द, हालात सुधरने की उम्मीद हुई धूमिल
जयपुरPublished: May 31, 2023 06:44:31 pm
Sudan Violence: सूडान में चल रही हिंसा को डेढ़ महीना हो चुका है। इससे देश में हालात काफी खराब चल रहे हैं। हाल ही में सूडान की आर्मी ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे देश में जल्द स्थिति सुधरने की उम्मीद धूमिल हो गई है।
Sudan army suspends ceasefire talks
सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री (अर्धसैनिक बल) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (Rapid Support Forces) के बीच चल रही हिंसा को डेढ़ महीना पूरा हो चुका है। इतने समय से चल रही खूनी जंग के बावजूद दोनों पक्ष पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। अफ्रीकी महाद्वीप (African Continent) में स्थित इस देश में जब से युद्ध शुरू हुआ है तब से हालात काफी बिगड़ गए हैं। सूडान की राजधानी खार्तूम (Khartoum) से शुरू हुई हिंसा देश के कई हिस्सों में पहंच चुकी है। सूडान में चल रही इस जंग के चलते देश में सिविल वॉर जैसे हालात बन गए हैं और माहौल काफी खराब हो गया है। हाल ही में सूडान की आर्मी ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे देश में जल्द स्थिति सुधरने की उम्मीद धूमिल हो गई है।