Health
Sudden cardiac deaths in young individuals Cardiac arrests during work | हार्ट अटैक का नया शिकार – हट्टे-कट्टे जवान! क्या कसरत बन रही मौत का कारण?

जयपुरPublished: Dec 31, 2023 01:24:29 pm
नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में देश के विभिन्न हिस्सों में अपेक्षाकृत युवा और स्वस्थ दिखने वाले व्यक्तियों में हृदय गति रुकने की कई घटनाएं हुई हैं। कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के मामलों में वृद्धि और देश में मौतें होने से लाखों लोग सवालों की गर्दि में हैं।
Gym-Going Deaths Raise Concerns Among Young, Healthy Individuals
पिछले कुछ महीनों में, देश के विभिन्न हिस्सों में अपेक्षाकृत युवा और स्वस्थ व्यक्तियों की अचानक हृदय गति रुकने की कई घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं ने लाखों लोगों को चिंता में डाल दिया है, खासकर तब, जब देश में नए कोविड वेरिएंट JN.1 के मामले बढ़ रहे हैं और कुछ मौतें भी हो रही हैं।