राजस्थान में यहां हुई अचानक 15 मोरों की मौत, हैरत में है वन विभाग, रिपोर्ट में क्या पता चला?

पाली:- राजस्थान के पाली शहर के अंदर अचानक एक साथ 15 राष्ट्रीय पक्षी मोर और 2 मुर्गों के मृत हालत में मिलने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मौके पर ही जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि वन विभाग की टीम को मौत का कारण जहरीला दाना खाने का बताया जा रहा है. मगर इसकी जांच पड़ताल के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि अचानक इतने मोरों की मौत कैसे हुई. इसके लिए वन विभाग द्वारा सैंपल जोधपुर और भोपाल लैब भेजे गए हैं, जहां से रिपोर्ट आने के बाद कुछ साफ हो पाएगा. यह मामला बाली उपखंड के मालनु-लालपुरा रोड का बताया जा रहा है, जहां नेमाराम नामक व्यक्ति के कृषि कुएं के पास 15 मोर और 2 मुर्गे मरे मिले. सूचना कन्हैया लाल मीण ने दी. मौके पर वनपाल प्रकाश मीणा को भेजा. वहां कुछ दाने पड़े मिले, जिनके सैंपल एकत्रित किए गए.
रिपोर्ट के बाद होगा खुलासापाली में 15 मोर और 2 मुर्गे खेत में मृत हालत में मिले. वन विभाग की टीम को जहरीला दाना खाने से मौत की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां मिले दाने इकट्ठे किए गए. मोरों-मुर्गों के विसरा सैंपल लेकर जोधपुर और भोपाल की लैब में भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का पता चलेगा.
वन विभाग बाली के रेंजर किशोर कुमार ने लोकल 18 को बताया कि सूचना कन्हैया लाल मीण ने दी. मौके पर वनपाल प्रकाश मीणा को भेजा. वहां कुछ दाने पड़े मिले, जिनके सैंपल एकत्रित किए गए. बाली उपखंड के मालनु-लालपुरा रोड पर नेमाराम के कृषि कुएं के पास 15 मोर और 2 मुर्गे मरे मिले, जिसकी जांच पड़ताल अब वन विभाग द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- कभी बुलेट से चलते थे ओम बन्ना, एक्सीडेंट के बाद बन गया स्मारक, जानें इंसान से देवता बनने की रोचक कहानी
ग्रामीणों ने जहरीले दाने होने की जताई आशंकापशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश कुमार सहित चार डॉक्टरों की टीमों ने मोरों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि जहरीले दाने खाने से मोरों की मौत हुई. जोधपुर और भोपाल लैब सैंपल भेजे गए हैं. इससे पक्षियों की मौत की सही वजह सामने आएगी.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 11:44 IST