दिल्ली से अचानक 2 राज्यों के लिए आई आफत! हिमाचल के बाद अब इस राज्य का भवन भी हो रहा सील, कोर्ट का आदेश
Bikaner house in Delhi attached: भारत जब आजाद हुआ तब सभी राजा रजवाड़ों को राजधानी दिल्ली में एक भव्य महल दिया गया था. आज के दौर में यह भवन राज्य सरकार की प्रॉपर्टी हैं. यहीं से केंद्र और राज्यों के बीच औपचारिक तालमेल बैठाया जाता है. हाल में दिल्ली हाईकोर्ट ने हिमाचल भवन को सील करने का आदेश दिया था. अब कोर्ट के दायरे में राजस्थान का बिकानेर हाउस भी आ गया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने बिकानेर हाउस की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया है. इस खबर ने राजस्थान सरकार को भी हिला कर रख दिया है.
यहां यह जानना भी जरूरी है कि दिल्ली की जिस पटियाला हाउस कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है, वो खुद पटियाला के राजा के दिल्ली स्थित महल से चल रही है. यह कार्रवाई राजस्थान के एक नगर निगम द्वारा कंपनी की 50.31 लाख रुपये की मध्यस्थता राशि का भुगतान न करने के कारण की गई है. जिला न्यायाधीश विद्या प्रकाश ने एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में 2020 के मध्यस्थता पुरस्कार का हवाला देते हुए यह आदेश पारित किया. इस पुरस्कार के खिलाफ नगर पालिका की अपील को इस साल की शुरुआत में खारिज कर दिया गया था.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 11:28 IST