Rajasthan
sugar-sweetened beverages potential risk factor for male pattern hair | बालों के लिए जहर बन सकती है एनर्जी ड्रिंक्स की मिठास, पुरुषों में आ सकता है गंजापन
जयपुरPublished: Jan 20, 2023 03:14:50 pm
यह सब जानते हैं कि तनाव, आनुवंशिकी स्थिति, हार्मोनल असंतुलन और अधिक मात्रा में ली गईं कुछ दवाएं बालों के झड़ने का कारण हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एनर्जी ड्रिंक से भी बाल झड़ सकते हैं? एक स्टडी ने यह अंदेशा जताया है।

कृत्रिम मिठास वाले ड्रिंक्स का सेवन हमेशा से अस्वास्थ्यकर माना जाता है, अब साइंस जर्नल ‘न्यूट्रिएंट्स’ में प्रकाशित एक स्टडी ने यह भी दावा किया है कि यह बालों के झड़ने का कारण बन सकता है, खासकर पुरुषों में।