Entertainment

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन की याद में लिखा लव लेटर, एक्ट्रेस से किया वादा- ‘हैरानी की बात है कि…’

नई दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब जैकलीन फर्नांडिस को तलब किया था, वे तब से गलत कारणों से लोगों का ध्यान खींच रही हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस के लिए प्रेम पत्र लिखा है, जिसमें वह उनकी जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है. सुकेश ने पत्र में ल‍िखा, ‘मेरी प्यारी जैकलीन, मैंने तुम्हारी नई तस्वीरें देखी. भगवान भला कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है. बेबी तुम वाकई बहुत सुंदर हो. इस नोट पर मेरे पास आज तुम्हें समर्पित करने के लिए दो चीजें हैं. सुकेश ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ का गाना ‘सजनी’ जैकलीन को समर्पित किया.

महाठग ने पत्र में आगे लिखा, ‘बेबी, अभी जो मेरा मूड है, मैं तुम्हें एक गाना समर्पित करना चाहूंगा. वह गाना है ‘लापता लेडीज’ का ‘सजनी’. बेबी उस ट्रैक की हर पंक्ति तुम्हारे लिए है. मैं वास्तव में नहीं जानता कि तुम्हारे बिना या तुमसे बात किए बिना मेरे दिन और रात कैसे बीत रहे हैं. मैं आपके जन्मदिन पर आपके फोटो की एक शानदार आर्ट पेश करना चाहता है. क्या तुम्हें पता है कि इस आर्ट वर्क में क्या खास बात है, यह एक ऐसा काम है, जो सीधे मेरे सपनों से निकला है, जिसे हकीकत में लाया गया है. यह सब तुम्हारे लिए है. मुझे उम्मीद है कि तुम्हें यह पसंद आएगा.’

Jacqueline Fernandez, Jacqueline Fernandez news, Jacqueline Fernandez affairs, Sukesh Chandrasekhar, Sukesh Chandrasekhar on Jacqueline Fernandez, Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrasekhar affair, bollywood news, entertainment news
(फोटो साभार: IANS)

सुकेश चंद्रशेखर ने किया जैकलीन से वादा सुकेश ने पत्र में लिखा, ‘हम सभी को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है, यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है, हमें यह भी लगता है कि हमें किसी की जरूरत नहीं है. खुद से या अपने करीबी लोगों से प्यार करना ही काफी है, लेकिन हम अपना दिल सिर्फ ‘एक’ को देते हैं. चाहे जो भी हो, हमारा दिल सिर्फ उसी एक व्यक्ति के लिए धड़कता है और मेरे लिए वह तुम हो और सिर्फ तुम. मैंने जितना तुमसे प्यार किया है, मुझे पता है कि तुम भी मुझसे उतना ही प्यार करती हो. चाहे कुछ भी हो, बस एक-दूसरे से किए वादे को याद रखना, मैं कभी तुम्हारा साथ नहीं छोड़ूंगा.’

जैकलीन को गिफ्ट देने के लिए इस्तेमाल किया था अवैध धनसुकेश ने आखिर में लिखा, ‘हमारी प्रेम कहानी में सबसे हैरानी की बात है कि यह आज की रोमियो जूलियट है और पूरी दुनिया इसकी गवाह है, क्योंकि हमारी प्रेम कहानी इस बात का एक आदर्श उदाहरण है कि कैसे प्यार में कोई बाधा नहीं होती. हजारों लोग हजारों बातें कहेंगे, देखो और सुनो कि हमारे दिल की गहराई में क्या है और यह हमेशा के लिए सिर्फ ‘जेएफएस’ कहेगा. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश को 29 मई 2015 को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 2022 में दायर ईडी चार्जशीट के अनुसार, उसने जैकलीन के लिए कथित तौर पर उपहार खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया.

‘फतेह’ में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिसठग ने जैकलीन के जन्मदिन के अवसर पर वायनाड भूस्खलन आपदा के पीड़ितों के परिवारों के लिए 15 करोड़ रुपये और 300 मकान दान देने का संकल्प लिया है. उसने जैकलीन पर फिल्माए गए गाने ‘यिम्मी यिम्मी’ को सुपरहिट बनाने के लिए 100 आईफोन 15 प्रो देने की भी घोषणा की थी. श्रीलंकाई एक्ट्रेस और मॉडल जैकलीन ने 2009 में सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फंतासी एक्शन कॉमेडी ‘अलादीन’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और रितेश देशमुख ने अभिनय किया था. जैकलीन की अगली फिल्म ‘फतेह’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ हैं.

Tags: Jacqueline fernandez

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 22:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj