sukhdev singh gogamedi: एक, दो नहीं… गागामेड़ी की 3 पत्नियों में मचा है घमासान, कहानी में हुई अब चौथी की एंट्री?

राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में एक महिला की एंट्री हुई और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. वहीं गोगामेड़ी के खुद के घर की महिलाएं एक दूसरे के आमने-सामने हैं. यह तीनों महिलाएं गोगामेड़ी की पत्नियां हैं. जी हां, गोगामेड़ी की एक या दो नहीं बल्कि तीन पत्नियां हैं. सूत्रों के मुताबिक, शीला शेखावत ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पर कब्जा करने की भी पूरी प्लानिंग कर ली है और खबर है कि जैसे ही इसकी भनक गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी को लगी उसने भी मोर्चा संभाल लिया है.
गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत पर तीसरी पत्नी सपना ने कई आरोप लगाए. गोगामेड़ी की संपत्ति का विवाद तब शुरू हुआ जब एक दिन पहले शीला शेखावत ने गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी को पहचानने से ही इनकार कर दिया. इस बारे में जब NEWS18 की टीम ने सपना सोनी से बातचीत की तो उन्होंने शीला शेखावत पर पैसों की लालची होने समेत कई गंभीर आरोप लगा दिए.
351 करोड़ के खजाने में… आपको देखने को नहीं मिलेगा एक भी 2000 का नोट
गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी ने कहा कि वह (शीला शेखावत) मेरे साथ दो महीने इसी मकान में रहकर गई है. न पहचानने के सवाल पर सपना ने कहा कि उसने क्यों बोला वो जाने. सपना ने आगे कहा कि हो सकता है उसे प्रॉपर्टी का लालच ज्यादा हो और वह यह सब कुछ प्रॉपर्टी के लिए कर रही होगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शीला शेखावत अपने पति यानी गोगामेड़ी के नाम तक का इस्तेमाल नहीं करती थी.
सपना ने आगे कहा कि वह पति की जगह अपने पापा का नाम ही लगाती थी, क्योंकि डॉक्यूमेंट आते थे तो मैं देखती थी. डॉक्यूमेंट में उनके पापा की नाम ही था. बातचीत के दौरान सपना सोनी ने दावा किया कि उन्हें गोगामेड़ी की संपत्ति का लालच नहीं है, बल्कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ न्याय चाहिए.
कौन है पूजा सैनी?
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी की पांच दिसंबर को हत्या से पूर्व करीब एक सप्ताह तक शूटर नितिन फौजी को अपने घर में रखने वाली पूजा सैनी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पूजा सैनी अपने पति के साथ जयपुर के जगतपुरा में किराये के फ्लैट में पूजा बत्रा के नाम से रह रही थी और उसका पति महेन्द्र कुमार मेघवाल ऊर्फ समीर घर से फरार है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूजा सैनी और उसका पति महेंद्र शूटर नितिन फौजी के लिए हथियार तस्करों के रूप में काम करते थे. जोसेफ ने बताया कि महेंद्र कुमार मेघवाल कोटा का हिस्ट्रीशीटर है और फरार है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार छात्रा का नाम पूजा सैनी है. वह टोंक जिले की रहने वाली है और एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही है. उसने इस हत्याकांड में शूटर्स को हथियार मुहैया करवाने में अहम रोल निभाने के साथ ही सुखदेव सिंह की रेकी करने में भी अहम योगदान दिया था. वहीं उसकी जयपुर के प्रताप नगर इलाके में शूटर्स को ठहराने और जयपुर घुमाने में भी बड़ी भूमिका सामने आई है. छात्रा वारदात में नामजद और फरार चल रहे एक आरोपी की दोस्त बताई जा रही है. यह उनके संपर्क में कैसे आई और किस तरह से सुखदेव सिंह हत्याकांड की इस साजिश में शामिल हुई इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है.
.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 11:07 IST