लॉरेंस गैंग की रीढ़ ‘सुल्तान’ अमेरिका में गिरफ्तार, अब भारत में टूटेगा आतंक का पूरा नेटवर्क!

Last Updated:October 17, 2025, 17:59 IST
Jaipur News: एजीटीएफ ने लॉरेंस गैंग के सुल्तान उर्फ अमित शर्मा को अमेरिका में इंटरपोल और एफबीआई की मदद से गिरफ्तार किया, सलमान खान फायरिंग समेत कई मामलों में उसकी भूमिका रही है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. डी-गैंग के खात्मे के बाद अब भारत में आतंक का दूसरा नाम बन चुकी लॉरेंस गैंग के नेटवर्क पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. विदेशों से इस गैंग को ऑपरेट करने वाले चार बड़े गुर्गे गिर चुके हैं और अब बारी है इसके दो सरगनाओं की. राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के सुल्तान उर्फ अमित शर्मा को अमेरिका में इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार करवाया है. अमित शर्मा को गैंग में “सुल्तान”, “डॉक्टर” और “जैक” के नाम से जाना जाता था. अमेरिका में एफबीआई की मदद से की गई इस गिरफ्तारी को एजीटीएफ की बड़ी सफलता माना जा रहा है.
सुल्तान असल में श्रीगंगानगर जिले के मटीली राठान गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ छह आपराधिक केस दर्ज हैं. 2021 में वह फरार हो गया था और पासपोर्ट बनवाकर दुबई चला गया. वहां से स्पेन और इटली होते हुए अवैध रूप से अमेरिका पहुंच गया. अमेरिका में बैठकर वह भारत में रंगदारी, धमकी और हत्या की स्क्रिप्ट तैयार करता था. सुल्तान खुद कभी सीधे कॉल नहीं करता था, लेकिन हर धमकी का स्क्रिप्ट वही लिखता था. लॉरेंस गैंग की फाइनेंसिंग, टारगेट तय करना और हथियार खरीदने तक की जिम्मेदारी उसी के पास थी.सलमान खान फायरिंग और सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर कनेक्शन
जांच में सामने आया है कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला की हत्या और जयपुर में करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर जैसी वारदातों में सुल्तान की अप्रत्यक्ष भूमिका रही है. राजस्थान की एजीटीएफ लंबे समय से उसकी तलाश में थी. एडीजी क्राइम और एजीटीएफ चीफ दिनेश एम. एन. ने बताया कि सुल्तान गैंग का कोऑर्डिनेटर और एमडी की तरह काम करता था. विदेशों में फरार गैंग के गुर्गों के ठहरने और फर्जी दस्तावेज़ तैयार करवाने का काम भी वही संभालता था.
विदेशों में चौथी बड़ी सफलता
राजस्थान एजीटीएफ ने इससे पहले लॉरेंस गैंग के तीन अन्य गुर्गों को भी विदेश से पकड़ा था. इनमें अमरजीत विश्नोई और उसकी महिला साथी सुधा कंवर को इटली से, जबकि आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार करवाया गया था. ये सभी “डब्बा कॉल” तकनीक से धमकी देने का काम करते थे, जिससे कॉल की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाती थी. अब एजीटीएफ की नजर इस गैंग के दूसरे खूंखार चेहरों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा पर है. एजीटीएफ का मानना है कि सुल्तान को भारत लाकर पूछताछ करने के बाद लॉरेंस गैंग की रीढ़ पूरी तरह तोड़ी जा सकेगी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 17:59 IST
homerajasthan
लॉरेंस गैंग का ‘सुल्तान’ अमेरिका में गिरफ्तार, भारत में टूटेगा आतंक का नेटवर्क